खटिकान तिराहा से दिनदहाड़े मोटरसाइकिल की चोरी, पुलिस ने ले ली है तहरीर
चंदौली जिले के शहाबगंज कस्बा स्थित खटिकान तिराहा से रविवार की शाम को मोटरसाइकिल चोरी होने से हड़कंप मच गया। वाहन मालिक ने चोरी की लिखित तहरीर शहाबगंज थाने पर दी है।
पुलिस बूथ से 10 मीटर की दूरी पर चोरी
चोरों को नहीं है शहाबगंज पुलिस का खौफ
दिन दहाड़े हो रही है बाजार से मोटर साइकिल चोरी
चंदौली जिले के शहाबगंज कस्बा स्थित खटिकान तिराहा से रविवार की शाम को मोटरसाइकिल चोरी होने से हड़कंप मच गया। वाहन मालिक ने चोरी की लिखित तहरीर शहाबगंज थाने पर दी है।
बताते चलें कि शिकारगंज चौकी अन्तर्गत गांव बोदलपुर के उदयनाथ यादव किसी काम से कस्बा में आये थे। पुलिस बूथ से 10 मीटर की दूरी पर एक अंड़े की दुकान के पास मोटर साइकिल सुपर स्पेलेन्डर यूपी 67 वी 3315 खड़ी करके बगल के दुकान पर कुछ सामान खरीदने चले गये। सामान खरीदकर जब तक वापस आये, तब तक मोटरसाइकिल गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी मोटरसाइकिल नहीं मिली। इसके बाद परेशान पीड़ित ने चोरी की लिखित तहरीर थाने पर ले जाकर दे दी।
वहीं दिन के उजाले में मोटरसाइकिल गायब होने से कस्बावासियों में हड़कंप मच गया है। लोगों को कहना है कि इधर कई दिनों से संदिग्ध लोग देखे जा रहे हैं। उन्हीं में से किसी ने घटना को अंजाम दिया होगा।
उधर शहाबगंज पुलिस तहरीर लेकर लापता मोटरसाइकिल को खोजने व आसपास में सीसीटीवी फुटेज देख छानबीन करने की बात कह रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*