नहर की सफाई के लिए सांसद ने दिए 50 लाख, कई गांवों का किया दौरा

राबर्ट्सगंज सांसद छोटेलाल खरवार ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
चकिया से राबर्ट्सगंज तक गांवों का किया निरीक्षण
15 किलोमीटर लंबी नहर की सफाई और गहराई बढ़ाने की योजना
चंदौली जिले के नौगढ़ में राबर्ट्सगंज के सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने बृहस्पतिवार की शाम क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भ्रमण कर समस्याएं सुनी। इस दौरान चकिया बांध से चकिया तक 15 किमी लंबी नहर की गहराई बढ़ाने और सफाई कराने की योजना तैयार की। इसके लिए सांसद निधि से 50 लाख रुपये देने की घोषणा की।

आपको बता दें कि सांसद ने चकिया और राबर्ट्सगंज विधान सभा के सथवल, भड़कना, बनौरा, नई बस्ती, नौगढ़, मझगाई, सोनवार और मझगावां आदि गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान किसानों को पानी की सुविधा प्रदान करने के लिए चंद्रप्रभा बांध से विधानसभा चकिया तक नहर का लगभग 15 किलोमीटर नहर को गहरा करने और सफाई करने की योजना बनाई गई। इस मौके पर सांसद के साथ सिंचाई विभाग के जेई, ऐई और एक्सईएन मौके पर मौजूद रहे।

सांसद ने बताया कि नहर की सफाई के लिए वर्तमान में इस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। जल्द ही धनराशि जारी होगी। यह पहल किसानों की सिंचाई की जरूरतों को पूरा करने और उनकी कृषि उत्पादकता को बढ़ावा देने में मदद करेगी।उन्होंने कहा कि यह विकास कार्य न केवल किसानों के जीवन में सुधार लाएगा बल्कि पूरे क्षेत्र की आर्थिक स्थिति को भी सशक्त करेगा। कहा सिंचाई अच्छी रहेगी तो उत्पादन अच्छी होगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*