जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ के बाद चकिया में भी तोड़ा गया सपा सांसद छोटेलाल खरवार का शिलापट्ट

चकिया नगर पंचायत इलाके के मां काली मंदिर पोखरे पर समाजवादी पार्टी के सांसद कुंवर छोटेलाल खरवार द्वारा सांसद निधि से लगाए गए स्ट्रीट लाइट के शिलापट्ट को दिनदहाड़े कुछ अराजक तत्वों ने तोड़ दिया है।
 

एक बार फिर तोड़ा गया सपा सांसद छोटेलाल खरवार का शिलापट्ट

सपा नेताओं ने जतायी नाराजगी

बार-बार अराजक तत्वों द्वारा किया जा रहा शिलापट्ट तोड़ने की कार्रवाई

प्रशासन अभी तक खामोश

 

चंदौली जिले के चकिया नगर पंचायत इलाके के मां काली मंदिर पोखरे पर समाजवादी पार्टी के सांसद कुंवर छोटेलाल खरवार द्वारा सांसद निधि से लगाए गए स्ट्रीट लाइट के शिलापट्ट को दिनदहाड़े कुछ अराजक तत्वों ने तोड़ दिया है। समाजवादी पार्टी के सांसद कुंवर छोटेलाल खरवार के शिलापट्ट को तोड़े जाने की यह लगातार दूसरी घटना है। सपा सांसद के समर्थक इस कृत्य से नाराज दिख रहे हैं। 
जैसे ही समाजवादी पार्टी के सांसद कुंवर छोटेलाल खरवार के एक और शिलापट्ट को तोड़े जाने की खबर सपा नेताओं को मिली तो उस पर प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गयी। सपा नेताओं ने कहा कि यह सत्ता पक्ष में बैठे लोगों की साज़िश है, जिससे कि वह लोकसभा का चुनाव न जीतने की नाराजगी शिलापट्ट तोड़कर और सपा सांसद छोटेलाल खरवार के द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों के निशान मिटा कर की जा रही है। जनता ऐसे शरारती लोगों के कृत्य को भली-भांति जानती है। सपा के विकास कार्यों के शिलापट्ट को तोड़ने का जवाब जनता फिर से देगी। 
सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि वैसे तो भाजपा के नेता दिन रात अपने कार्यों का गुणगान करते हैं, लेकिन उनसे दूसरे जनप्रतिनिधियों के काम बर्दास्त नहीं हो रहे हैं। जब भाजपा दिन में अपने विकास कार्यों की चर्चा कर रही थी, उसी दिन रात में सपा सांसद की ओर से कराए गए कार्यों के निशान मिटाने की कोशिश हो रही थी। आखिर यह महज संयोग है या साजिश..इसकी जांच व कार्रवाई जरूर होनी चाहिए। 
हालांकि भाजपा नेताओं ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह गलत है। यह प्रशासन की जांच पड़ताल व कार्रवाई से जुड़ा मामला है और दोषियों पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी। लेकिन कुछ लोग इस घटना को तूल देकर भाजपा को बदनाम करने की कोशिश और अपनी सियासत चमकाने में लगे हैं। 
हालांकि प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है, लेकिन सपा नेता जरूर इस मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग करेंगे, ताकि फिर से इस तरह की घटना न हो।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*