जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सांसद जी देख लीजिए इस सड़क की हालत है कितनी खराब, अधिकारी जानकर भी है अनजान, ग्रामीण हो रहे हैं परेशान

चकिया विकास खंड के शिकारगंज क्षेत्र में सरकार के लाख प्रयास के बाद भी ग्रामीणों को बेहतर सडक की सुविधाएं नहीं उपलब्ध हो पा रही हैं। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है।
 

चंदौली जिले के चकिया विकास खंड के शिकारगंज क्षेत्र में सरकार के लाख प्रयास के बाद भी ग्रामीणों को बेहतर सडक की सुविधाएं नहीं उपलब्ध हो पा रही हैं। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। यहां क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत को लेकर ग्रामीणों द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। उसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। 


बता दें की हेतिमपुर सिकंदरपुर मार्ग पचपेडिया गांव के पास की सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे राहगीरों का आना जाना मुश्किल हो गया है। ग्रामीण द्वारा सडक निर्माण की मांग को लेकर रोष है। 

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी सड़क निर्माण को लेकर लगातार उदासीनता दिखा रहे हैं। उन्हें किसी की मौत का इंतजार है। कई बार सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आते जाते हैं। रात में कई लोग जाते समय गिर जाने से चोटिल भी हो जाते हैं।

बता दें कि यह मार्ग आस्था के केंद्र बाबा जागेश्वर नाथ सहित सिकंदरपुर हेतिमपुर के ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। इसी रास्ते बाबा जागेश्वर नाथ मंदिर जाने वाले दर्शनार्थियों विद्यालय जाने वाले विद्यार्थी एवं किसानों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। आपात स्थिति में एंबुलेंस जाने में भी परेशानी होती है। इन सब के बावजूद अभी तक सड़क की मरम्मत नहीं हो पाई है। जिससे क्षेत्र के ग्रामीण आक्रोश में है।


इस दौरान ग्राम प्रधान राजकुमार यादव, राकेश यादव, गुड्डू यादव, सुनील, कल्लू, गोलू, महेंद्र यादव, गजे यादव, रसीद अहमद, इत्यादि ग्रामीण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*