सामूहिक विवाह के लाभार्थियों का हुआ सत्यापन, 26 फरवरी को होगा शहाबगंज में विवाह
बलिया कांड से दहशत में हैं कर्मचारी
बारीकी से हो रही है प्रमाण पत्रों की जांच
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए तैयारी
चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लॉक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विशेष सावधानी बरती जा रही है। प्रदेश के बलिया जिले में सामूहिक शादी के दौरान हुई बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के मद्देनजर नजर जिले के कर्मचारी भी दहशत में हो गये हैं। सामूहिक शादी के दौरान किसी अपात्र व्यक्ति की शादी न हो जाय। इसका बारिकी से ध्यान रखा जा रहा है।
बताया जा रहा है कि इस विकास खण्ड में 26 फरवरी को होने वाले सामूहिक विवाह के लिए 75 लाभार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। उनके पत्रावली की जांच के लिए सोमवार को ब्लाक मुख्यालय वर व कन्या को बुलाया गया था। जिला दिब्यांग अधिकारी राजेश कुमार नायक की देखरेख में वर व कन्या को बारी -बारी से बुलाकर उनके अभिलेख का सत्यापन किया गया। जहां 60 लाभार्थी पात्र मिले। जबकि 6 लाभार्थी अपात्र पाए गये। वहीं 9 लाभार्थियों के नहीं पहुंचने के कारण सत्यापन का कार्य नहीं हो पाया। इसका सत्यापन का कार्य 23 फरवरी तक चलेगा।
इस दौरान सामूहिक विवाह में किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाएं, इसके लिए सभी पत्रावलियों की बारीकी से जांच की जा रही है। इसके बारे में जिले के जिला दिब्यांग अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि सामूहिक विवाह पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराया जाएगा। इसी को ध्यान में रखकर सभी लाभार्थियों को बुलाकर जांच किया गया है।
इस दौरान बीडीओ दिनेश सिंह, एडीओ समाज कल्याण अधिकारी राजकुमार चौधरी, एडीओ आईएसबी अजय सिंह, मुरलीश्याम, राजेंद्र प्रसाद भारती, रामदुलार, चन्द्रबली सिंह, रामप्रकाश, राजेन्द्र भारती, राकेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, धर्मराज सहित आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*