जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में वैदिक मंत्रों के बीच 19 जोड़ों ने लिए सात फेरे, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का मिला लाभ

नौगढ़ तहसील में सोमवार को विकास खंड परिसर का माहौल बेहद खास था। एक ही मंडप के नीचे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 19 जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सात फेरे लेकर जीवन भर साथ निभाने का वादा किया।
 

नवयुगल जोड़ों को अतिथियों से मिला आशीर्वाद

विवाह के बाद दिए गए कई शानदार उपहार

खंड विकास अधिकारी अमित कुमार ने सबको बधाई

चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील में सोमवार को विकास खंड परिसर का माहौल बेहद खास था। एक ही मंडप के नीचे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 19 जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सात फेरे लेकर जीवन भर साथ निभाने का वादा किया। पूरे परिसर में वैवाहिक रस्मों के दौरान शंख और मंत्रों की गूंज ने माहौल को शुभ और यादगार बना दिया। 

खंड विकास अधिकारी अमित कुमार और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू ने नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दीं। अतिथियों ने कहा, "यह आयोजन केवल विवाह का नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत का प्रतीक है।"


उपहारो की बारिश से सजी खुशियां


ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह ने प्रत्येक जोड़े को सिलाई मशीन उपहार स्वरूप भेंट किया जबकि खंड विकास अधिकारी अमित कुमार फर्राटा पंखा और मनरेगा अकाउंटेंट आर्या बाबु ने प्रेस देकर नव दंपतियों को शुभकामनाएं दी। ‌इसके साथ ही 
इस योजना के अंतर्गत वधुओं को साड़ी, चुनरी, पगड़ी, चांदी की बिछिया और पायल के साथ प्रेशर कुकर, ट्रॉली बैग, श्रृंगार सेट, वैनिटी किट, दीवार घड़ी, ऊनी कंबल, और स्टील की पानी टंकी जैसी सामग्रियां दी गईं। इसके अलावा, वधू के खाते में रुपये 35,000 की धनराशि भी भेजी जायेगी। 

mukhyamantri saamuhik vivaah yojana


सामूहिक विवाह कार्यक्रम का संचालन सनराइज पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल राजू पांडे ने किया। 

इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज श्रीवास्तव, आईएसबी अनील कुमार, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण सिद्धार्थ कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवानदास अग्रहरी, और पंचायत गंगापुर के प्रधान मौलाना यादव, पंचायत सेमर साधोपुर के प्रधान कृष्ण कुमार जायसवाल, अजय प्रताप, जयनाथ यादव, अनिल शर्मा समेत कई लोग नव दंपतियों को आशीर्वाद देने पहुंचे।

mukhyamantri saamuhik vivaah yojana


नई शुरुआत का संकल्प


इस विवाह समारोह ने न केवल 19 जोड़ों को नया जीवन दिया, बल्कि यह भी दिखाया कि सामूहिक विवाह योजनाएं गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए कैसे आशा की किरण बन सकती हैं। यह कार्यक्रम सरकारी योजनाओं को सही मायनों में धरातल पर उतारने का एक बेहतरीन उदाहरण बनकर उभरा। 


इसके साथ ही पंचायत सचिवों में उपेन्द्र साहनी, वरुण सिंह, संदीप सिंह, जितेन्द्र यादव, अश्वनी गौतम, गुड्डू प्रसाद तथा वर, वधुओं के रिश्तेदार और परिवार के लोग उपस्थित रहे।



 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*