जुआ का खेल देखना पड़ा महंगा, गांव के लोगों ने ही मारपीट कर किया घायल

जुएं का खेल देखने गए मुन्ना को गांव के लोगों ने ही मारपीट कर किया घायल
पडी तहरीर पुलिस कर रही है मामले की जांच पड़ताल
चंदौली जिला के इलिया कस्बा में हो रहे जुए का खेल देखने गए मुन्ना राम को वहां मौजूद कुछ लोगों ने ईंट पत्थर से मारकर घायल कर दिया। जिसका इलाज शहाबगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।
बता दें के घायल मुन्ना राम का आरोप है कि कस्बे में रविदास मंदिर के समीप रोज जुए का खेल होता रहता है, जिसमें कई लोग खेलने के लिए जाते हैं तो कई लोग उसे देखने के लिए भी जाते हैं। शुक्रवार को दिन के वक्त भी जुए का खेल हो रहा था, तो मुन्ना राम उसे देखने गया हुआ था। मौके पर किसी बात को लेकर कस्बा के संदीप और सुरेंद्र गाली गलौज देने लगे। इसके बाद उसने विरोध किया तो विरोध करने पर उसे ईंट के टुकड़े से मारकर लहुलूहान कर दिया।

मारपीट में घायल होने के बाद भुक्तभोगी ने घटना की लिखित तहरीर थाने में दी है। मामले में थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। ऐसी हरकत करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*