मूसाखांड़ राजकीय हाई स्कूल में घटिया काम की पोल खुली, गिर गया खिड़की छज्जा
खिड़की का छज्जा गिरने से दिखी काम की गुणवत्ता
निर्माण कार्य में हो रहा है खराब मैटेरियल रा उपयोग
ग्रामीणों की शिकायत का भी किसी के उपर असर नहीं
चंदौली जिले के शहाबगंज विकास खंड के मूसाखांड गाँव स्थित राजकीय हाई स्कूल के निर्माणाधीन बहुद्देशीय कक्ष में एक खिड़की का छज्जा गांधी जयंती के दिन ही भरभरा कर गिर गया। जिसको देखने के बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा निर्माण कार्य में अत्यधिक लापरवाही बरतने की बात बताई गई है।
आपको बता दें कि नाम न छापने की शर्त पर एक ग्रामीण ने बताया कि पूर्व में भी इसकी शिकायत की गई थी। पर न तो कोई जांच की गई न ही कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर आया, जिसके कारण घटिया तरीके से काम करके लीपापोती हो गयी है। इसी का नतीजा है कि एक खिड़की का छज्जा गिरा है। बाकी भी कभी गिर सकता है।
विदित हो कि पूर्व में निर्मित राजकीय हाईस्कूल का भवन अपने दुर्दशा पर आंशू बहा रहा है। ऐसी स्थिति में नवीन निर्माणाधीन भवन भी गुणवत्ता की कसौटी पर खरा उतरता नहीं दिख रहा है।अत्यंत पिछड़े वन क्षेत्र के बच्चों के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास और सुविधाओं पर अधिकारी पलीता लगा रहे हैं। ग्रामीणों ने जिलाधकारी से जांच की मांग की है, ताकि विद्यालय में काम की गुणवत्ता बरकरार रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*