जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कैनवास बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में नाथुपुर की टीम ने बड़गांवा को हराकर जीती विजेता ट्रॉफी

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के बड़गावां गाँव में शुक्रवार को अंडर रुल कैनवास बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। जहां नाथुपुर की टीम ने बड़गांवा की टीम को हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया।
 

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के बड़गावां गाँव में शुक्रवार को अंडर रुल कैनवास बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। जहां नाथुपुर की टीम ने बड़गांवा की टीम को हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। फाइनल मैच से पहले सपा नेता टोनी खरवार व पूर्व जिला पंचायत सदस्य रतीश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया ।


इस दौरान टोनी खरवार ने कहा कि जिस तरह मनुष्य को जीवन जीने के लिए भोजन जरूरी है ठीक उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल भी जरूरी है।खेल के माध्यम से आपस में भाईचारा बढता है।खेल भी शिक्षा का एक अंग है।

Nathupur champion

उन्होंने आगे कहा कि खेल से शारीरिक ही नहीं बल्कि बौद्धिक क्षमता का भी विकास होता है।उन्होंने खिलाड़ियों से अपील किया कि वे खेल को खेल की भावना से खेंले। हारने वाले को जीतने के लिए तथा जीतने वाले को जीत बरकरार रखने के लिए खेलना चाहिए। वहीं रतीश कुमार ने कहा कि क्रिकेट देश में काफी लोकप्रिय खेल है और लगभग हर घर में इसके प्रेमी मिल जायेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है।अच्छा खिलाड़ी छोटे गांवों से भी निकल कर देश का नाम रोशन कर सकता है।

Nathupur champion

समापन मैच नाथुपुर व बड़गावां गाँव के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर बड़गावां की टीम ने फील्डिंग का निर्णय लिया। आठ ओवर के मैच में बल्लेबाजी करते हुए नाथुपुर की टीम ने 66 रन बनाए जवाब में बड़गावां की टीम मात्र 48 रन ही बना पाई। जिसमें नाथुपुर की टीम ने 19 रन से मैच को जीतकर ट्राफी पर कब्जा जमाया।मैन आफ द सिरिज अमन को मिला। वहीं अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों को मेडल व सिल्ड व नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Nathupur champion
इस दौरान मुख्य रूप से मुस्ताक अहमद, तनवीर खां, जैनूल आबेदिन, अरसद खां, इबरार अली, हारुन, आरिफ, नसीब खान कल्लू, इरफान अहमद, तनवीर, शाकिब, आमिर, फुजैल खान, आकिब, अमन, मिथिलेश, साजिद अली, मोयश आदि उपस्थित थे।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*