जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सोने का अंडा देने वाली मुर्गी साबित हो रही है मनरेगा, कमीशन देकर मनमाने तरीके से होता है काम

मनरेगा से चार लाख रुपये की लागत से नौडीहा गांव के सामने किसानों के खेत पर जाने वाले मार्ग पर में ईंट बिछाकर मार्ग बनाया गया था। वर्तमान ग्राम प्रधान ने नहर पुल से कुछ दूर तक सीसी रोड का निर्माण कार्य कराया।
 

नौडिहा गांव में एक माह में ही उखड़ने लगी सीसी रोड की गिट्टियां

बीडीओ साहब के काम के बारे में कुछ पता नहीं

कमीशन देकर प्रधान कर रहे हैं जमकर लूटखसोट

चंदौली जिले के शहाबगंज इलाके में मनरेगा योजना ग्राम प्रधानों के लिए सोने का अंडा देने वाली मुर्गी साबित हो रही है। मनरेगा से मिट्टी का कार्य हो या पक्का कार्य दोनों जगह जमकर लूट खसोट जारी है। इसी तरह का मामला विकास खण्ड शहाबगंज के नौडीहा गांव में देखने को मिला है।

Naudiha CC Road

बताया जा रहा है कि मनरेगा से चार लाख रुपये की लागत से नौडीहा गांव के सामने किसानों के खेत पर जाने वाले मार्ग पर में ईंट बिछाकर मार्ग बनाया गया था। वर्तमान ग्राम प्रधान ने नहर पुल से कुछ दूर तक सीसी रोड का निर्माण कार्य कराया। अवशेष मार्ग का भी निर्माण एक माह पूर्व कराया गया। लेकिन निर्माण स्थल पर न तो बोर्ड लगाया गया नहीं गुणवत्ता का ध्यान रखा गया। मार्ग पर न ईंट गिट्टी की कुटाई की गयी। न ही उस पर मोरंग या भस्सी का छिड़काव किया गया। बल्कि ईंट के मार्ग पर ही पालीथीन बिछाकर सीसी रोड़ का निर्माण मनमाने ढंग से करा दिया गया। जिसका परिणाम हुआ कि एक माह बाद ही गिट्टियां पैदल चलने मात्र से उखड़ने लगीं। गिट्टियों के हटने के बाद भ्रष्टाचार की परत खुलने लगी है।

Naudiha CC Road

कहा जा रहा है कि गिट्टी, बालू व सीमेंट का मिक्सचर मिलाकर जो सड़क चार इंच  की मोटाई में ढालना था। उस कार्य में किसी प्रकार से मानक का ध्यान नहीं रखा गया। इससे साफ तस्दीक होता है कि  कार्यस्थल पर  न तो तकनीकी सहायक कभी गये और न ही बीडीओ ने निरीक्षण करने में रुचि दिखाई। सभी लोगों के मिली भगत से यह घटिया कार्य किया गया है। कर्मचारियों मौन सहमति का ग्रामप्रधान ने जमकर फायदा उठाते हुए भ्रष्टाचार में गोते लगाए हैं।

Naudiha CC Road

 

इस बारे में आईपीएफ नेता अजय राय ने कहा कि शहाबगंज में मनरेगा द्वारा कराये जा रहे कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। कच्चा व पक्का कार्य कराने में रेशियों का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। इसी कारण ग्रामप्रधान जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं।

इस बारे में बीडीओ दिनेश सिंह ने वही रटा रटाया जवाब दिया और कहा कि सीसी रोड निर्माण कार्य के बाबत जानकारी नहीं है। यदि कार्य कराने में भ्रष्टाचार किया गया है तो जांच कर गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही होगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*