जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

GIC चकिया में होगी नव प्रवर्तन प्रदर्शनी, अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका

जिला विज्ञान क्लब चंदौली के समन्वयक डॉ. कृष्ण मुरारी सिंह ने बताया है कि विभाग की ओर से चयनित नव प्रवर्तकों को पुरस्कार एव सम्मान की व्यवस्था की गई है।
 
25 दिसंबर को होगा नवप्रवर्तन प्रदर्शनी  का आयोजन, इन क्षेत्रों के बच्चों का प्रदर्शन, विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार

चंदौली जिले में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि चंदौली जनपद में असंगठित क्षेत्र के नव प्रवर्तकों यथा मिस्त्री, मजदूर, कारपेंटर, किसान, मोटर मिस्त्री, इलेक्ट्रॉनिक मिस्त्री, इलेक्ट्रिक मिस्त्री, प्लंबर, सामान्य विद्यार्थी, देसी औषधि द्वारा गंभीर रोगों का इलाज करने वाले जनपद के सभी नव प्रवर्तकों के नव प्रवर्तन प्रदर्श निर्माण एवं सम्मान हेतु जनपद स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज चकिया चंदौली के प्रांगण में 25 दिसंबर को पूर्वाह्न 10:00 बजे से प्रारंभ होगा।

Nav Pravartan

 जिला विज्ञान क्लब  के  अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी के निर्देश  पर जिला विद्यालय निरीक्षक चन्दौली ने जनपद के सभी खंड विकास अधिकारी,  जिला सूचना अधिकारी, प्रभागीय वन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, निदेशक कृषि विज्ञान केंद्र, महाप्रबंधक उद्योग, जिला प्रोवेशन अधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार,  जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी, समन्वयक  कौशल विकास मिशन, समन्वयक नेहरू युवा केंद्र, जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय विकास दल अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य , जिला उद्यान अधिकारी, सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को पत्र जारी कर जनपद के तृणमूल नव प्रवर्तकों को चिन्हित कर उक्त कार्यक्रम में प्रतिभा करने का निर्देश दिया है।

Nav Pravartan

जिला विज्ञान क्लब चंदौली के समन्वयक डॉ. कृष्ण मुरारी सिंह ने बताया है कि विभाग की ओर से चयनित नव प्रवर्तकों को पुरस्कार एव सम्मान की व्यवस्था की गई है। प्रथम पुरस्कार ₹8000 द्वितीय पुरस्कार ₹5000 तृतीय पुरस्कार 3000 एवं 2000 के सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे श्रेष्ठ नव प्रवर्तकों के नव प्रवर्तन को विभाग द्वारा पेटेंट भी कराया जाएगा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश शासन के अंतर्गत कार्यरत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के मार्गदर्शन में कार्यरत जिला विज्ञान क्लब चंदौली द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Nav Pravartan

Nav Pravartan

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*