चकिया पुलिस ने किया गैर जमानती वारंटी को किया गिरफ्तार
चकिया पुलिस ने राधे को पकड़ा
कोर्ट ने जारी किया था एनबीडब्लू
लालपुर गांव से हुयी गिरफ्तारी
चंदौली जिले की चकिया थाना पुलिस ने अपराधियों के ऊपर शिकंजा करने के दौरान चलाए जा रहे अभियान में एक वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस पर वारंटी के खिलाफ कोर्ट द्वारा गैर जमानती वारंटी जारी किया गया था।
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार महोदय चन्दौली व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण व वांछितों व वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया महोदय आशुतोष के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति व उनके द्वारा गठित टीम ने न्यायालय से निर्गत एनबीडब्लू ST.No 718/96 धारा 26 वन अधिनियम थाना चकिया चन्दौली से संबंधित वारंटी अभियुक्त को पकड़ लिया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम राधे पुत्र मुरली है और यह लालपुर का रहने वाला है। इसे उसके घर के बाहर से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी अतुल कुमार के साथ उप निरीक्षक दिनेश चंद्र पटेल और हेड कांस्टेबल दयाशंकर सिंह पटेल शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*