जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

काफी गहमागहमी के बीच मदरसा का चुनाव, नयी कार्यकारिणी का गठन

अंत में एक-एक पद पर कोई अन्य प्रत्याशी न होने के कारण सभी पदों पर नामांकन किए प्रत्याशी को निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा  चुनाव अधिकारी ने कर दी।
 

 मसदरूल ओलूम असददिका पुरानी चकिया की प्रबंध समिति की चुनाव संपन्न

सोफिया खातून बनीं प्रबंधक

तौकीर अहमद अध्यक्ष  और नायब सेक्रेटरी बने फहीम खां

चंदौली जिले के चकिया में काफी गहमागहमी के बीच मदरसा मसदरूल ओलूम असददिका पुरानी चकिया जनपद चंदौली की प्रबंध समिति की चुनाव प्रचारित तारीख, समय  व स्थल के अनुसार प्राथमिक विद्यालय रसिया में विधिवत अनुमति लेकर चुनाव संपन्न हुआ। सोफीया खातुन प्रबंधत्व में पंद्रह सदस्य की समिति चुनी गई।

new committee

ज्ञातव्य हों कि संस्था मसदरूल ओलूम एजुकेशन सोसायटी , मदरसा मसदरूल ओलूम असददिका पुरानी चकिया चकिया की पुरानी कमेटी को संशोधित नियमावली में  कुछ अधिकार को शिथिल करते हुए साधारण सभा ने  28 तारीख की बैठक में पुरानी प्रबंधक  समिति को भंग करा दिया था ,क्योंकि पुरानी प्रबंध समिति के प्रबंधक पर बहुमत से साधारण सभा के सदस्यों ने आरोप लगाया कि वह स्वेच्छाचारी काम करतें हैं व काफी अनियमितता किए हैं।

28 अगस्त 2024 को इसलिए बहुमत  से यह फैसला लिया गया । निवर्तमान सदर व नायब मैनेजर के नेतृत्व में चुनाव कराने का भी  फैसला दिया । उसी के तहत नियुक्त चुनाव अधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने आज घोषित दिनांक के अनुसार नामांकन पत्रों की बिक्री चुनाव अधिकारी के आदेश से हुयी। दस बजे से बाहर बजे तक  पंद्रह नामांकन प्रपत्र की विक्री हुई।  बारह बजे से दोपहर दो बजे तक विभिन्न पदों पर नामांकन हुआ।  अंत में एक-एक पद पर कोई अन्य प्रत्याशी न होने के कारण सभी पदों पर नामांकन किए प्रत्याशी को निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा  चुनाव अधिकारी ने कर दी और  मसदरूल ओलूम सददिका पुरानी चकिया की नयी कार्यकारिणी बन गयी।

new committee

 अध्यक्ष तौकीर अहमद , प्रबंधक व सेक्रेटरी सोफीया खातुन, नायब  सेक्रेटरी फहीम खां , सीनियर नायब सदर आजाद अहमद, जूनियर नायब सदर मो. मौहम्मद जुबेर, ऑडिटर फुजैल अहमद, खजांची आजम, सदस्य नसीम अहमद, कयामुदीन, मुस्तफा , मौहम्मद मुस्तफा ,अलिम , बरकतुल्ला,सहमुद व माज को लेकर पंद्रह सदस्य की प्रबंध समिति की चुनाव किया गया।
 
चुनाव अधिकारी ने मसदरूल ओलूम असददिका पुरानी चकिया चकिया की प्रबंधत्व समिति को प्रमाण पत्र दिया। संस्था मसदरूल ओलूम एजुकेशन सोसायटी मदरसा मसदरूल ओलूम असददिका पुरानी चकिया चकिया की निर्वाचित प्रबंध समिति की प्रबंधक सोफीया खातून ने कहा कि बच्चों को आधुनिक शिक्षा पर जोर रहेगा व मदरसा को पारदर्शिता के साथ चलाया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*