जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शिवांगी होण्डा एजेंसी पर होण्डा कम्पनी की नई मोटरसाइकिल लांच, होण्डा एसपी 125 ओबीडी 2 बी सेगमेंट की शानदार लांचिंग

शहाबगंज क्षेत्र में शिवांगी होण्डा एजेंसी पर सोमवार को होण्डा कम्पनी की नई मोटरसाइकिल होण्डा एसपी 125 ओबीडी 2 बी सेगमेंट की शानदार लांचिंग यूबीआई शहाबगंज के मैनेजर संतोष गिरी के हाथों किया गया । 
 

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र में शिवांगी होण्डा एजेंसी पर सोमवार को होण्डा कम्पनी की नई मोटरसाइकिल होण्डा एसपी 125 ओबीडी 2 बी सेगमेंट की शानदार लांचिंग यूबीआई शहाबगंज के मैनेजर संतोष गिरी के हाथों किया गया । 

न्यू होण्डा में एडवांस फीचर्स व ग्राफिक्स दिए गये है। टीएफटी मीटर, आइडियल स्टाप सिस्टम, ब्लूटूथ,  नेविगेशन, वायस असिस्ट यूएसबीसी टाइप की व्यवस्था है। जिससे फ़ोन पर बात करते समय कालर का नंबर स्कीन पर दिखाई देगा। वही स्कीन पर ही गुगल मैप की व्यवस्था है जिसका प्रयोग अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। युवा वर्ग की पसंद को देखते हुए व्यवस्था की गयी है।


इस अवसर पर होण्डा कम्पनी के एक्युटिव विराट गौतम , शशि, राजन सिंह, परमानंद सिंह, निक्की जायसवाल सहित आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन डिलर उदय प्रताप सिंह ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*