नित्यानंद बने खरवार महासभा के जिलाध्यक्ष

चंदौली जिले में अखिल भारतवर्षीय खरगवंशी (खरवार) क्षत्रिय महासभा चन्दौली की बैठक खरवार भवन चकिया रविवार को सम्पन्न हुई। बैठक में द्विवार्षिक चुनाव कराया गया। जहां केन्द्रीय पर्यवेक्षक एडवोकेट अशोक कुमार सिंह के देखरेख में सम्पन्न हुआ। जहां सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर नित्यानंद खरवार,उपाध्यक्ष पद पर राजकुमार खरवार व महामंत्री शरद खरवार को बनाया गया।

नये पदाधिकारियों के मनोनयन के बाद जहां उपस्थित लोगों नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर निर्वाचित जिलाध्यक्ष नित्यानंद खरवार ने कहां कि जो भी जिम्मेदारी मिली है।उसका इमानदारी पूर्वक निर्वहन करुगा। संगठन की मजबूती के लिए समाज के अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का कार्य किया जायेगा वहीं संगठन को मजबूत व क्रियाशील बनाने के लिए नई पीढ़ी के युवाओं को भी डोर टू डोर जाकर काम करूंगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*