एक सप्ताह बाद भी अग्नि पीड़ित परिवार को नहीं मिली मदद, आखिर क्या है अफसरों की मजबूरी
खुले आसमान के नीचे जीवन गुजारने को विवश हैं पीड़ित
पूर्व विधायक ने घर जाकर दिया सहयोग
सरकारी अफसरों से मिला है कोरा आश्वासन
चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के पूर्व विधायक जितेन्द्र कुमार बुधवार को बनरसिया गांव पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिलकर ढ़ाढस बंधाया व आर्थिक सहयोग प्रदान किया। उन्होंने परिवार को तिरपाल लगाकर भीषण गर्मी से बचाव करने को कहा।
आपको बता दें कि क्षेत्र के बनरसिया गांव के दलित बस्ती में 18 अप्रैल को अज्ञात कारणों से आग लग गयी थी। जिसमें रामदुलार राम व हेमराज व राधे राम की रिहाइशी मड़ई जलकर खाक हो गयी। इसमें गृहस्थी के सामान के साथ मोटरसाइकिल टिल्लू के साथ गाय भैंस व बकरियां जल गई थी। क्षेत्रीय विधायक व राजस्व कर्मियों ने मौका मुआयना कर आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया था। लेकिन एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी अभी तक प्रशासन से कोई आर्थिक मदद नही मिला।
भीषण गर्मी के बीच पुरा परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन गुजारने को विवश है। घटना की जानकारी पाकर पूर्व विधायक जितेन्द्र कुमार ने पीड़ित परिवार से मिलकर शासन द्वारा जारी सभी आर्थिक सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य रतीश कुमार, अक्षैवर भारती, पूर्व प्रधान मुन्ना, लाल बिहारी, मिथिलेश कुमार सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*