जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अस्पताल में वक्त पर नहीं आते हैं डॉक्टर, मरीज करते रहते हैं इंतजार, ऐसा है नए चिकित्सालय का हाल

चंदौली जिले के इलिया के नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत चिकित्सकों की मनमानी के चलते दिन पर दिन बदतर होती जा रही है। केंद्र पर इलाज के लिए मरीज आकर घंटों इंतजार कर रहे हैं ।
 

कभी इस अस्पताल पर छापा मारिए सीएमओ साहब

इलिया के नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल बदहाल

समय से नहीं आते हैं डॉक्टर साहब

चंदौली जिले के इलिया के नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत चिकित्सकों की मनमानी के चलते दिन पर दिन बदतर होती जा रही है। केंद्र पर इलाज के लिए मरीज आकर घंटों इंतजार कर रहे हैं । लेकिन डॉक्टरों का अलग ही रवैया चल रहा है । मरीज इंतजार करता रह रहा है लेकिन डॉक्टर वक्त पर नहीं आ रहे हैं । 

आपको बता दें कि अस्पताल के खुलने का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक का है। लेकिन शनिवार को सुबह 11 बजे तक कोई भी चिकित्सक केंद्र पर मौजूद नहीं रहा। यह हाल एक दिन का नहीं बल्कि हर दिवस का है। नए स्वास्थ्य केंद्र पर वर्तमान समय में दो चिकित्सक अरविंद पांडेय तथा चंद्रगुप्त की नियुक्ति है। लेकिन दोनों चिकित्सक अक्सर दोपहर 12 बजे के लगभग ही केंद्र पर पहुंचते हैं। तब तक इंतजार करते-करते मरीज केंद्र से वापस जाकर निजी चिकित्सायलयों का शरण लेने को मजबूर होते हैं। 

चिकित्सकों की लापरवाही का खामियाजा क्षेत्र की जनता भुगत रही हैं। बार-बार शिकायत के बाद भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। शनिवार की सुबह 8 बजे से रमेश मिश्रा, अजीत कुमार गुप्ता, कृष्णा, छोटी, सियाराम यादव, कन्हैया, चांदनी, रीना देवी, रणजीत, शिवानी कुमारी, प्रीति चिकित्सालय में आकर इलाज के लिए डॉक्टर का इंतजार करते रहे, लेकिन तीन घंटे बाद भी किसी चिकित्सक का पता न चलने पर वार्ड ब्वाय रविंद्र ने मरीजों का पंजीकरण किया। मरीजों ने बताया कि डॉक्टर साहब का इंतजार करते-करते सभी लोग परेशान हो चुके हैं, लेकिन डॉक्टर के आने का कोई पता नहीं है। 

मुख्य चिकित्साधिकारी वाईक राय ने बताया कि केंद्र पर नियुक्त चिकित्सकों के लापरवाही की शिकायत मिली है। जिसके कारण इनका वेतन रोक दिया गया है। लापरवाही की जांच पड़ताल की जा रही है, दोषी पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

                                                                     

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*