भुड़कुड़ा अंबेडकर पार्क से रामपुर बस्ती तक विद्युतीकरण करना भूल गए बिजली विभाग के लोग

बिजली विभाग की लापरवाही हुई उजागर
डेढ़ वर्ष से अधूरा पड़ा है भुड़कुडा के रामपुर दलित बस्ती का विद्युतीकरण
विधान परिषद सदस्य अन्नपूर्णा सिंह ने 9 जनवरी 2024 को दिया था लेटर
चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भुड़कुड़ा अंबेडकर पार्क से रामपुर बस्ती तक 500 मीटर विद्युतीकरण होने वाला कार्य डेढ़ वर्ष से अधूरा पड़ा हुआ है। जबकि बिजली विभाग के अधिकारी इस कार्य से पूरी तरह से अंजान बने हुए हैं।
बताते चलें कि देश के आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी रामपुर दलित बस्ती के लोगों को बिजली की रोशनी मयस्सर नहीं हो पाई थी। ग्रामीणों की मांग पर विधान परिषद सदस्य अन्नपूर्णा सिंह ने 9 जनवरी 2024 को मुख्य विकास अधिकारी चंदौली को भुड़कुड़ा अंबेडकर पार्क से रामपुर बस्ती तक 500 मी विद्युतीकरण किए जाने हेतु 12 खंभे तथा 65 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाकर ग्रामीणों को बिजली दिए जाने के लिए पत्र प्रेषित किया था।

एमएलसी के पत्र को संज्ञान में लेते हुए परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण ने तत्काल अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम को बस्ती में विद्युतीकरण किए जाने के लिए निर्देशित किया था। इसके बाद बिजली विभाग में गांव में विद्युतीकरण किए जाने हेतु कार्य शुरू किया, आधा अधूरा खंबे तथा बिजली के तार भी लगाया गया लेकिन कुछ खंबे और ट्रांसफार्मर न लगाए जाने से डेढ़ वर्षो से कार्य अधर में लटका हुआ है।

मजे की बात यह है कि जिस कार्य की शुरुआत विभागीय अधिशासी अभियंता टेंडर जारी कर ठेकेदार के माध्यम से काम शुरू कराया उसी विभाग के अधिकारी इस मामले से पूरी तरह अनजान है। जिसको लेकर बस्ती के पवन कुमार, जिउत राम, शिव लोचन, अरविंद, समाज्ञा, महेंद्र, श्याम सुन्दर, विवेक, धर्मराज, धर्मेंद्र आदि लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
इस मामले में एसडीओ मिथिलेश बिंद ने कहा कि काम अधूरे होने की जानकारी मेरे संज्ञान में नहीं था। अगर ऐसे है तो कॉन्ट्रैक्टर से बोल कर जल्द ही कार्य को पूरा कराया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*