शिकारगंज कस्बा स्थित समिति पर खाद नहीं मिलने से किसानों ने किया हंगामा
शिकारगंज कस्बा में किसानों का प्रदर्शन
खाद वितरण में देरी से भड़के किसान
600 में से 200 बोरी खाद गायब होने का मामला
सचिव पर अनियमितता और भेदभाव के आरोप
चंदौली जिले के शिकारगंज कस्बा स्थित किसान सेवा सहकारी समिति पर यूरिया खाद न मिलने पर क्षेत्र के सैकड़ो किसानों ने मंगलवार को हंगामा खड़ा कर दिया। बाद में किसी तरह किसानों को समझाकर शांत कराया गया।
आपको बता दें कि पिछले दिन शनिवार की देर शाम समिति पर 600 बोरी यूरिया आई थी। जिसकी सूचना मिलते ही सोमवार को क्षेत्र के सैकड़ों किसान खाद लेने के लिए इकह्वा हो गए। खाद की बोरी कम तथा किसानों की संख्या ज्यादा होने पर समिति पर तैनात सचिव उदय नारायण यादव ने अगले दिन मंगलवार को खाद बांटने की बात कह कर किसानों को वापस लौटा दिया।
बताते चलें कि किसान जब मंगलवार को समिति पर खाद लेने के लिए जुटे तो किसानों ने सचिव पर अनियमितता का आरोप लगा हंगामा करने लगे। किसानों का आरोप था की सचिव ने घर से ही कुछ चिह्नित लोगों का नाम लिखकर आए हैं। इसी बात को लेकर किसान भड़क गए। वहीं कुछ लोगों के समझाने बुझाने पर खाद का वितरण शुरू किया गया तो पल्लेदारी का पैसा लेकर किसानों को स्वयं खाद गोदाम से निकलने के लिए प्रेरित किया तो किसानों ने खाद वितरण को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया।किसानों को एक भी बोरी खाद नहीं मिली।
किसानों का आरोप था कि खाद 600 बोरी आई थी। सुबह गोदाम खुला तो मात्र 400 बोरी के लगभग खाद ही बची थी। जिस पर किसान भड़क गए काफी जद्दोजहद के बाद भी खाद नहीं मिली। किसानों से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सचिव ने कहा कि अब खाद का वितरण गुरुवार को होगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*