पावर हाउस में खराबी से तीन दर्जन गांवों में अंधेरा, इन गांवों में नहीं है बिजली
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के इलिया विद्युत उपकेंद्र के मुख्य आपूर्ति इनकमिग पैनल के जलने से तीन फीडरों से आपूर्ति 48 घंटे से ठप है। इससे तीन दर्जन गांवों में अंधेरा छा गया है। उपकेंद्र में आए दिन हो रही खराबी के कारण उपभोक्ताओं में आक्रोश है।
कस्बा के जंगलपुर स्थित विद्युत उपकेंद्र से इलिया, बाबा रमैया, और पचपरा फीडर का संचालन होता है। इससे बरियारपुर, खिलची, परवंदापुर, रोहाखी, खखड़ा, कलानी, निचोटकला, इलिया, हाटा, पचपरा, बरांव, डेहरीकलां,पहाड़पुर, मसोई, मझुई, भुड़कुड़ा, बेन सहित तीन दर्जन से अधिक गांवों की विद्युत आपूर्ति होती है।
उपभोक्ताओं का आरोप कि पावर कारपोरेशन के अभियंताओं कर्मचारियों की लापरवाही के चलते उपकेंद्र के इनकमिग में अक्सर खराबी आ रही है। उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि 36 घंटे से अधिक समय बीत गए आपूर्ति बहाल नहीं की गई। चेताया यदि विद्युत आपूर्ति शुरू नहीं की गई तो उपकेंद्र पर आंदोलन किया जाएगा।
एसडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि इनकमिग मरम्मत के लिए मैकेनिक को लगाकर कार्य कराया जा रहा है। कार्य पूर्ण होते ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






