सैदूपुर कस्बा में 16 घंटे से गायब है बिजली, उमश से बेचैन और पानी को तरस रहे हैं लोग, SDO साहब को नहीं है मामले की जानकारी

चंदौली जिला के चकिया विद्युत उपकेंद्र से संचालित होने वाले सैदूपुर फीडर के सैदूपुर कस्बा में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही इन दिनों देखने को मिल रही है। सैदूपुर कस्बा में रात 3 बजे से ही गायब बिजली की आपूर्ति गुरुवार को दूसरे दिन शाम तक नहीं हो पाई। जिससे भीषण गर्मी और उमस के मौसम में लोग बिलबिलाये हुए हैं। वही पीने के पानी के गंभीर संकट से लोगों को गुजरना पड़ रहा है।

बताते चलें कि सैदूपुर कस्बा में 400 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाकर बाजार वासियों को बिजली की आपूर्ति की जाती है। इन दिनों कस्बा की बिजली पर आये दिन गुल हो जा रही है। जिससे भीषण गर्मी एवं उमस से लोगों का जीना दुश्वार हो गया हैं। वहीं बिजली गायब रहने से पानी का गंभीर संकट से गुजरना पड़ रहा है।
स्थिति यह है कि बिजली आपूर्ति की जानकारी के लिए चकिया उपकेंद्र के एसडीओ संतोष कुमार के सीयूजी नंबर पर फोन करने पर जल्दी कॉल रिसीव नहीं होती है। और सैदूपुर कस्बा में विद्युत आपूर्ति न रहने की जानकारी पूछने पर वह अभिज्ञता जाहिर करते हैं। ऐसी हालत में बिजली विभाग के अधिकारी शासन की निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। जबकि शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे विद्युत आपूर्ति किए जाने का निर्देश है। अधिकारियों के इस तरह की रवैया से उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।

बाजारवासियों ने चेताया है कि गर्मी के मौसम में बिजली विभाग अपने आदत में सुधार लाकर आपूर्ति सही ढंग से नहीं करता है तो आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*