पूर्व माध्यमिक विद्यालय खरौझा में कटी है बिजली, 10 दिनों से सो रहा है बिजली विभाग
10 दिनों से इन विद्यालयों में ठप है विद्युत व्यवस्था
बच्चे बरामदे में बैठकर पढ़ने को हो रहे हैं मजबूर
अभिभावकों में गहराता जा रहा है आक्रोश
चंदौली जिले के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय खरौझा में पावर कॉरपोरेशन विभाग की लापरवाही से पिछले दस दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप है। जिससे बरसात के उमस भरे मौसम में शिक्षण कार्य में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।
बतातें चलें कि प्रदेश सरकार प्राथमिक शिक्षा को चुस्त दुरुस्त बनाने तथा इंग्लिश मीडियम की तर्ज पर स्कूलों में व्यवस्था देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है जिसके लिए योजनाएं चलाकर विद्यालयों का कायाकल्प किया जा रहा है। इसके बावजूद खरौझा के इन विद्यालयों में बिजली की व्यवस्था गर्मी की छुट्टी के बाद से लगातार ठप है।
गर्मी की छुट्टी के बाद 25 जून को जब विद्यालय खुले तो विद्यालय पहुंचते ही शिक्षकों ने देखा कि स्कूल के बाहर बिजली के खंभे लटक गए हैं और खंभे में लगा तार जमीन के करीब आ गया है। दुर्घटना की आशंका को देखते हुए शिक्षकों ने शिकायत दर्ज कराई तो लाइनमैन आकर खंभे से तार तो छुड़ाकर ले गए मगर लटके खंभे को आज तक ठीक नहीं किया गया जिससे दोनों विद्यालयों की विद्युत आपूर्ति आज तक ठप पड़ी हुई।
वही बिजली न रहने से उमस भरी गर्मी में शिक्षण कार्य करने के लिए आने वाले बच्चे तथा शिक्षक बेहाल है। बदली होने पर कमरों में अंधेरा हो जा रहा है जिसके कारण बच्चों को कमरे की बजाय बरामदे में बैठकर पढ़ने की मजबूरी बन रही है। जिससे शिक्षण कार्य में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है और बच्चों का भविष्य अंधकार में होने का खतरा मंडरा रहा है। इसके बावजूद बिजली विभाग के अधिकारी मस्त पड़े हुए हैं।
गांव के लोगों और अभिभावकों में इस तरह की लापरवाही पर आक्रोश पनपने लगा है। शिक्षकों ने बिजली व्यवस्था दुरुस्त कर विद्यालयों में आपूर्ति शुरू किए जाने का मांग किया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*