जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कम्पोजिट विद्यालय मनकपड़ा का बिजली बंद, गर्मी के बीच बच्चों की हो रही पढ़ाई

परिषदीय विद्यालय मनकपड़ा में कायाकल्प योजना के तहत बच्चों की सुविधा के लिए विद्युतीकरण करने के साथ पंखा भी लगाया गया। जिससे बच्चों को उमस व गर्मी में हवा मिल सकें।
 

टूटे तार को नहीं जोड़ रहा है बिजली विभाग

10 दिन पर केबल बाक्स से टूटा है तार

कायाकल्प योजना वाले स्कूल का है ऐसा हाल

चंदौली जिले के शहाबगंज के  कम्पोजिट विद्यालय मनकपड़ा का विद्युत आपूर्ति ध्वस्त होने से उमस व गर्मी के बीच बच्चों को पठन-पाठन करना पड़ रहा है। अध्यापकों द्वारा बिजली विभाग को शिकायत के बाद भी टूटे तार को नहीं जोड़ा जा सका। जिसको लेकर अभिभावकों में रोष व्याप्त है।

आपको बता दें कि परिषदीय विद्यालय मनकपड़ा में कायाकल्प योजना के तहत बच्चों की सुविधा के लिए विद्युतीकरण करने के साथ पंखा भी लगाया गया। जिससे बच्चों को उमस व गर्मी में हवा मिल सकें। बिजली आने पर पंखा चलने लगता है। जिसका लाभ बच्चों के साथ अध्यापकों को भी मिलने लगा। लेकिन 10 दिन पर केबल बाक्स से तार टूट गया है। जिससे विद्यालय की आपूर्ति बंद हो गया है। विद्यालय में लगा समरसेबल भी बंद है। वही पंखा नही चलने के कारण उमस गर्मी से नौनिहाल परेशान हो जा रहे है जिसका सीधा असर बच्चों के पठन-पाठन पर पड़ रहा है

इस संबंध में अध्यापक कृष्ण कुमार सिंह ने कहां कि सैदूपुर फीडर के बिजली विभाग के लाईनमैन से लेकर जेई तक शिकायत किया गया। लेकिन अभी तक तार को नही जोड़ा गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*