जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

16 घंटा से लगातार विद्युत आपूर्ति है ठप, कई गांवों की बिजली सप्लाई है ठप

इलिया क्षेत्र का पूरा इलाका बिहार सीमा पर स्थित है बावजूद बिजली आपूर्ति का यहां बुरा हाल रहता है। बिजली कटौती के चलते सीमा क्षेत्र के पूरे गांव में अंधेरा पसरा हुआ है।
 

बिहार सीमा क्षेत्र पर पसारा अंधेरा तथा सन्नाटा

बिजली और पानी के लिए मचा हाहाकार

लोगों का बढ़ता जा रहा है आक्रोश

चंदौली जिला के चकिया विद्युत उपकेंद्र के सैदूपुर फीडर तथा इलिया उपकेंद्र से आपूर्ति होने वाले फीडरों पर शनिवार की भोर से आपूर्ति बाधित पड़ी हुई है। सैदूपुर फीडर से जहां 40 गांव के लोगों की बिजली आपूर्ति होती है वहीं इलिया उपकेंद्र के पचपरा, बाबा रमैया, इलिया फीडर के कुल चार दर्जन गांवों को बिजली की आपूर्ति होती है। 16 घंटे बीत गए मगर अभी तक आपूर्ति बहाल नहीं हुई जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। क्षेत्र में बिजली और पीने की पानी के लिये हाहाकार मचा हुआ है।

बता दें कि लगातार 16 घंटे विद्युत कटौती के कारण घरों में लगे सबके इनवर्टर डिस्चार्ज हो गए हैं। वहीं शाम से ही पूरे इलाके में अंधेरा पसरा हुआ है। संपर्क करने पर बिजली विभाग के अधिकारियों का मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है। वहीं क्षेत्रीय जनों में बिजली विभाग के अधिकारियों के प्रति आक्रोश गहराता जा रहा है।

 इलिया क्षेत्र का पूरा इलाका बिहार सीमा पर स्थित है बावजूद बिजली आपूर्ति का यहां बुरा हाल रहता है। बिजली कटौती के चलते सीमा क्षेत्र के पूरे गांव में अंधेरा पसरा हुआ है। अंधेरा के चलते पूरे इलाके में सन्नाटा हो गया है। बार-बार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश गहराता जा रहा है।

 लोगों का कहना है कि पिछले दिनों बिजली आपूर्ति की संकट को लेकर उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन किया गया था जिस पर 18 घंटा बिजली देने का आश्वासन मिला था। बावजूद अभी तक बिजली आपूर्ति में कोई सुधार नहीं हुई अगर बिजली विभाग का यही रवैया रहा तो आगे बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*