जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

क्षेत्रीय सहकारी समिति शहाबगंज के नामांकन, इन दो क्षेत्रों में चुनाव की संभावना

बताया जा रहा है कि जहां सात सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो जाएंगे। वहीं दो वार्डों में दो प्रत्याशी होने से चुनाव होने की सम्भावना बढ़ गयी है। अब लोगों को नाम वापसी का इंतजार है। तभी पता चलेगा कि कहां कहां चुनाव होगा।
 

9 वार्ड में से 7 में निर्विरोध चुनाव

2 वार्ड में चुनाव की संभावना

दो-दो दावेदार आ गए हैं मैदान में


 
चंदौली जिले की शहाबगंज क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड का मंगलवार को नामांकन संपन्न हो गया। इस दौरान 9 बोर्ड सदस्यों का नामांकन चुनाव अधिकारी राम प्रकाश की देखरेख में सम्पन्न हुआ। जहां सात वार्डों में मात्र एक-एक नामांकन पत्र जमा हुए। वहीं दो वार्डो में दो-दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया है, जिससे वहां चुनाव की संभावना बढ़ गयी है।

क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड का नामांकन फार्म का वितरण व जमा करने का कार्य सुबह 10 बजे प्रारंभ हुआ। जहां वार्ड नंबर एक अमांव से मालती देवी, वार्ड नंबर दो सेमरा से मंजू देवी, वार्ड नंबर तीन घोड़सारी से ओमप्रकाश, वार्ड नंबर चार शहाबगंज से कृष्ण देव, वार्ड नंबर पांच साड़ी मुरकौल से विनोद कुमार, वार्ड नंबर छः कलानी से राजवंश, वार्ड नंबर सात रोहाखी से  विपिन कुमार, वार्ड नंबर आठ भोड़सर से गिरीश नंदन व सुरेश, वार्ड नंबर नौ मसोई से अजय व कमला सिंह ने नामांकन किया। 

Sahkari Samiti Election
बताया जा रहा है कि जहां सात सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो जाएंगे। वहीं दो वार्डों में दो प्रत्याशी होने से चुनाव होने की सम्भावना बढ़ गयी है। अब लोगों को नाम वापसी का इंतजार है। तभी पता चलेगा कि कहां कहां चुनाव होगा।

चुनाव अधिकारी रामप्रकाश ने बताया कि दो वार्डों में दो-दो प्रत्याशी होने के कारण बुधवार को नाम वापसी के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी। नहीं तो इन जगहों के लिए चुनाव की तैयारी की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*