जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

NSS के स्वयंसेवकों ने पांचवें दिन साफ सफाई कर निकाली रैली, दिए लोगों को कई संदेश

स्वयंसेवकों ने रैली निकालकर पूरे गांव में भ्रमण किया और साथ-साथ नारे लगाए। "जो अनपढ़ रह जाता है , एक दिन वह पछताता है" "बाबू जी सुन लो विनती हमारी, पढ़ने की है यह उम्र हमारी"।
 

NSS के स्वयंसेवकों की पहल

रैली के साथ साथ नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक

लोगों को जागरूक करने की जारी है पहल


 चंदौली जिला की चकिया विकासखंड अंतर्गत भरेहटा कलां गांव में रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का पांचवें दिन स्वयं सेवकों ने शिविर परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई किया। स्वयं के बैठने के लिए दरी बिछाया, मंच सजाया और झंडा बैनर लगाया। पिछले दिन लगाए गए पौधों को पानी दिया। तथा शिक्षा के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षण करने के लिए पूरे गांव में शैक्षणिक जागरूकता रैली निकाली। 

nss camp

 स्वयंसेवकों ने रैली निकालकर पूरे गांव में भ्रमण किया और साथ-साथ नारे लगाए। "जो अनपढ़ रह जाता है , एक दिन वह पछताता है" "बाबू जी सुन लो विनती हमारी, पढ़ने की है यह उम्र हमारी"। रैली वापस शिविर में आने के बाद स्वयंसेवकों ने थोड़ा आराम किया। 

तदोपरांत रैली में साथ निभाने वाले बच्चे तथा स्वयं सेवकों ने स्वयं अपने हाथों से तैयार किया हुआ भोजन ग्रहण किया। स्वयंसेवकों ने साथ रहने वाले बच्चों को भी पढ़ाया। भोजनोपरांत समय था बौद्धिक गोष्ठी का। आज के अतिथिवक्ता के रूप में श्री देवेंद्र शर्मा जी( प्रधानाध्यापक- प्राथमिक विद्यालय अकोढवा चकिया चंदौली) रहे। इस दौरान आयोजित बौद्धिक गोष्ठी में भाषा का महत्व विषय पर अपना व्याख्यान देते हुए बेहद सरल शब्दों में आपने हिंदी एवं प्रभाव कारी अंग्रेजी का प्रयोग किया गया। 

nss camp

भाषा का महत्व और युवाओं को जोड़ते हुए आपने बताया कि हम जितनी भी भाषाएं सीख सकते हैं, हमें सीखना चाहिए। भाषा ज्ञान के अभाव में विषय ज्ञान होते हुए भी हम अपनी फीलिंग,  अपनी अभिव्यक्ति नहीं प्रकट कर पाते। स्वयंसेवकों द्वारा नशा मुक्ति पर एक नुक्कड़ नाटक भी किया गया। मनोरंजन हेतु स्वयंसेवकों ने गीत गाए नृत्य किए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*