जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

NSS के स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा के लिए निकाली रैली, प्राथमिक विद्यालय में किया श्रमदान

स्वयंसेवकों ने मिट्टी को समतल करने के लिए पूरे परिसर में श्रमदान किया। श्रमदान के बाद स्वयंसेवकों ने यातायात जागरूकता अभियान के तहत एक रैली निकाला।
 

चकिया विकासखंड अंतर्गत भरेहटा कलां गांव में साफ सफाई

राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में कार्यकर्ताओं की पहल

शैक्षणिक जागरूकता के लिए की परिसर की साफ-सफाई

चंदौली जिला के चकिया विकासखंड अंतर्गत भरेहटा कलां गांव में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के तीसरे दिन प्राथमिक विद्यालय के पूरे परिसर में झाड़ू लगाकर शिविर स्थल की साफ-सफाई की। विद्यालय परिसर में झाड़ वाले पौधों को लगाने के लिए क्यारी बनाकर उसमें पानी का भराव किया, ताकि पौधे आसानी से लग सके। 

NSS Camp

बताते चलें कि स्वयंसेवकों ने मिट्टी को समतल करने के लिए पूरे परिसर में श्रमदान किया। श्रमदान के बाद स्वयंसेवकों ने यातायात जागरूकता अभियान के तहत एक रैली निकाला। स्वयंसेवकों ने नारा लगाया  1- "दुर्घटना से देर भली 2- वाहन नियंत्रित गति में चलाएं जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाएं 3- दुर्घटना से रखनी दूरी है तो हेलमेट बहुत जरूरी है। 

NSS Camp

सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली के बाद स्वयंसेवकों द्वारा यातायात नियमों की जानकारी और महत्वपूर्ण बातों को समझाने के लिए घर-घर गए। साथ ही शैक्षणिक जागरूकता और वर्तमान समय में गांव में शिक्षा की वास्तविक वस्तुस्थिति जानने के लिए एक प्रश्नावली के माध्यम से आंकड़ों को एकत्र किया। कार्यक्रम अधिकारी शमशेर बहादुर द्वारा स्वयं सेवकों को आंकड़ों के वर्गीकरण, सारणीयन, विश्लेषण आदि का एक विस्तृत व्याख्यान दिया गया। 

इसके बाद हुई गोष्ठी में सांप्रदायिक सद्भाव में युवाओं की भूमिका विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें आज के अधिवक्ता के रूप में महाविद्यालय परिवार के श्री विष्णु प्रकाश शुक्ला रहे। शैक्षणिक जागरूकता हेतु स्थानीय बच्चों के साथ एक संवाद भी स्थापित करने का प्रयास किया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*