जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बाइक और साइकिल की आमने-सामने टक्कर में वृद्ध की मौत, बाइक सवार ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

बलिया खुर्द गांव निवासी अश्विन कुशवाहा रविवार की देर रात बाइक से चकिया जा रहा था। वही कल्याणीचक निवासी साइकिल सवार प्रभु चौहान से आमने-सामने टक्कर हो गई ।
 
चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत तिवारीपुर मार्ग के पास रविवार की रात बाइक और साइकिल की जोरदार टक्कर में कल्याणीचक गांव निवासी साइकिल सवार प्रभु चौहान (70 वर्ष) और अश्विन कुशवाहा (25 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये। ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां चिकित्सको ने प्रभु चौहान को मृत घोषित कर दिया। वहीं अश्विनी का हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

 बताते चलें कि बलिया खुर्द गांव निवासी अश्विन कुशवाहा रविवार की देर रात बाइक से चकिया जा रहा था। वही कल्याणीचक निवासी साइकिल सवार प्रभु चौहान से आमने-सामने टक्कर हो गई । जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से परिजनों द्वारा घायलों के इलाज हेतु चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान प्रभु चौहान की मौत हो गई। जबकि अश्विनी कुशवाहा की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। प्रभु चौहान की मौत होने पर परिजनों में दुःख का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक के पुत्र दिलीप कुमार ने पिता की मौत के मामले में चकिया कोतवाली में लिखित तहरीर दिया है।

कोतवाल अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि घटना की बाबत मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*