आखिर क्यों लगता है खराब ट्रांसफार्मर, लगते ही तेज आवाज करके फिर से जला

3 दिनों बाद बदलकर लगा पुराना ट्रांसफार्मर
तेज आवाज के साथ एक बार फिर जला
कस्बावासियों में आक्रोश आंदोलन की चेतावनी
चंदौली जिला के इलिया कस्बा में बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। कस्बा में जला 250 केवीए के ट्रांसफार्मर की जगह रिपेयर करके लगाया गया ट्रांसफार्मर शुक्रवार को लगते ही तेज आवाज के साथ एक बार फिर जल गया है। जिससे कस्बा के लोगों का आक्रोश और तेज हो गया है। लोगों ने नया ट्रांसफार्मर लगाकर 24 घंटा के अंदर आपूर्ति बहाल न किए जाने पर बृहद आंदोलन शुरू किए जाने का ऐलान किया है।

बता दें कि इलिया कस्बा में लगाया गया 250 केवीए के ट्रांसफार्मर से बाजार तथा आधा बस्ती में बिजली की आपूर्ति होती है। तीन दिनों से जले हुए ट्रांसफार्मर की जगह नया ट्रांसफार्मर लगाने की वजह उसी ट्रांसफार्मर को रिपेयर कर लगा दिया गया और जैसे ही उसमें बिजली की सप्लाई दी गई वह तेज आवाज के साथ एक बार फिर ब्लास्ट कर गया। जिससे तीन दिनों बाद आपूर्ति मिलने की उम्मीद लोगों की धरी रह गई। जबकि होली का त्यौहार मात्र 5 से 6 दिन रह गया है। बिजली के अभाव में होली के सीजन में व्यापारियों का कारोबार चौपट हो रहा है। बावजूद बिजली विभाग लापरवाही कर रहा है।
कस्बा के जीउत चौरसिया,अरविंद केशरी,अशोक कुमार,पिंटू गुप्ता,मुरारी सेठ,सुरेश मद्धेशिया, गुड्डू विश्वकर्मा,सुभाष मोदनवाल आदि का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते कस्बा की विद्युत व्यवस्था बराबर चरमराई रहती है। हर बार रिपेयर ट्रांसफार्मर से ही काम चलाया जाता है। जिससे अक्सर ट्रांसफार्मर के जलने की शिकायत बनी रहती है वही जर्जर तार से आपूर्ति करने से बिजली की समस्या यहां बराबर उत्पन्न रहती है।
शिकायत के बाद भी ना तो तार बदलकर नया लगाया जाता है नहीं तो नया ट्रांसफार्मर ही लगाया जाता। विभागीय दुर्व्यवस्था से कस्बावासी आजिज आ चुके हैं। इन लोगों ने चेताया की विभागीय उच्चाधिकारी मामले को संज्ञान में नहीं लेते हैं और 24 घंटे के अंदर नया ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति शुरू नहीं की जाती है तो पावर हाउस का घेराव सहित बृहद आंदोलन किया जायेगा।
इस संदर्भ में प्रभारी अवर अभियंता संजीव कुमार बताया कि किसी कारणवश रिपेयर ट्रांसफार्मर जल गया है। इसके जगह दूसरा ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति शुरू किए जाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*