फांसी लगाकर ओम चौहान ने दे दी जान, छोटी बहन ने सुबह लटकते हुए देखा
ओम चौहान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
नहीं पता चल पा रहा आत्महत्या का कारण
चंदौली जिले के शहाबगंज थाना इलाके भैंसासुर गांव में शनिवार की रात घर में पंखे के कुन्डी के सहारे युवक ने फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सुबह छोटी बहन ने देखा तो शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। ग्रामीणों के सूचना पर थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय भेज दिया।
आपको बता दें कि भैसासुर गांव के निवासी ओम चौहान ( उम्र 22 वर्ष) प्रतिदिन की भांति छोटी बहन प्रीति के साथ छत पर सोये थे। मां मुन्नी देवी हलुवाई के कार्य में सहयोग के लिये गजधरा गांव में गयी थी। रात्रि में काम अधिक होने के कारण मां वहीं रूक गयी थी। रात्रि में ओम चौहान छत से नीचे कमरे में आया और पंखे के कुन्डी में साड़ी का फन्दा बनाकर लटक गया। जहां दम घुटने से मौत हो गयी।
रविवार की सुबह छोटी बहन जगी तो छत से नीचे कमरे में आयी तो देखा कि भाई ओम फांसी से लटक रहा है। प्रीति ने हल्ला किया तो आप पास के लोग जुट गये। जानकारी मिलते ही मां भी घर पर वापस आ गयी। उसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग फोर्स व फारेंसीव टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय भेज दिया।
आपको बता दें कि ओम मां का एकलौता पुत्र था। उसकी दो बहनें भी थीं। पिता मुन्ना चौहान की मौत पहले ही हो चुकी थी। मां मुन्नी देवी एक पुत्र के सहारे थी। कुछ दिन पहले बड़ी बहन नंदनी की शादी हो गयी थी। छोटी बहन प्रीति व ओम की शादी होनी बाकी थी। मौत से मां तथा दोनों बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। मौत की खबर से आसपास के लोग भी मर्माहत दिखे।
थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि लाश का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*