जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

योगासन के बारे में स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी

योगाचार्य सूक्खु शरण सिंह ने सभी आसनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा बताया कि इससे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश मिलता है। स्वास्थ्य अनमोल रत्न है।
 

शहाबगंज इलाके में स्थित श्री योगेश्वरनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिविर

एक दिवसीय NSS शिविर का आयोजन

योगासन के बारे में स्वयंसेवकों को दी गयी जानकारी
 


चंदौली जिले के शहाबगंज इलाके में स्थित श्री योगेश्वरनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग भारत सरकार द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें योगासन के बारे में स्वयंसेवकों को जानकारी दी गयी। साथ ही साथ जीवन में योग के महत्व को बताते हुए सभी स्वस्थ रहने के लिए योग करने की सलाह दी गयी।

PG College Shahabganj

जानकारी के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधक विभा गिरी ने माँ सरस्वती के तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में स्वयं सेवकों ने सूर्य नमस्कार, बज्रासन, भुजंगासन, तड़ासन, अनुलोम-विलोम, ध्यान मुद्रा, आदि योगासन किया। योगाचार्य सूक्खु शरण सिंह ने सभी आसनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा बताया कि इससे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश मिलता है। स्वास्थ्य अनमोल रत्न है। इसको संजोकर रखना आवश्यक है। जिससे कि देश उन्नति की ओर अग्रसर हो सके। 

इस एक दिवसीय शिविर में ऋषि कुमार, रामचरन सिंह, संदीप, राजकुमार, रामजी, श्रेया, नाजिया, काजल, मनीषा, रंजीत, नीलू आदि समस्त स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन जमाल अहमद ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*