जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लतीफशाह से घूम कर लौट रहे बाइक सवार का एक्सीडेंट, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

 जब राहगीरों ने घायल पड़े दोनों युवकों को देखा तो एंबुलेंस को फोन करके संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने राकेश यादव को मृत घोषित कर दिया। जबकि इंद्रजीत की हालत गंभीर देखकर उसको ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

 
 

निबिया ढाल के समीप सोमवार की रात हादसा

 राकेश यादव की मौके पर ही मौत

गोल्हियां गांव का रहने वाला इंद्रजीत ट्रामा सेंटर रेफर


 चंदौली जिले के चकिया लतीफ शाह मार्ग पर निबिया ढाल के समीप सोमवार की रात तेज रफ्तार वाहन के धक्के से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की स्थिति गंभीर होने पर उसे बीएचयू के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था।

 बताया जा रहा है कि सिकंदरपुर गांव के रहने वाले दुलारे यादव के चार पुत्रों में सबसे छोटा पुत्र राकेश यादव बाइक लेकर लतीफशाह बांध पर गया था। उसके साथ गोल्हियां गांव का रहने वाला इंद्रजीत भी था। दोनों सोमवार की रात में 9 बजे लतीफ शाह की ओर से लौट रहे थे। तभी निबिया ढाल  के पास तेज रफ्तार वाहन ने दोनों की बाइक में टक्कर मार दी। वहां से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और काफी देर तक सुनसान रास्ते पर पड़े रहे।

 जब राहगीरों ने घायल पड़े दोनों युवकों को देखा तो एंबुलेंस को फोन करके संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने राकेश यादव को मृत घोषित कर दिया। जबकि इंद्रजीत की हालत गंभीर देखकर उसको ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

 इस घटना के बारे में कोतवाल मिथिलेश तिवारी ने कहा कि एक्सीडेंट करने वाले वाहन की तलाश की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*