ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार अभय की घटनास्थल पर मौत, बाइक पर बैठे मृतक के साले सूरज का चल रहा है इलाज
चंदौली जिले के चकिया कोतवाली अंतर्गत चकिया अहरौरा मार्ग पर मुड़हुआ दक्षिणी गांव के गढ़वा घाट आश्रम के पास शुक्रवार की देर शाम भूसा काटने वाली ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार 23 वर्षीय अभय की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर बैठा उसका साला सूरज जख्मी हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल सूरज को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
चकिया कोतवाली क्षेत्र के लठियां कलां गांव निवासी मंगल राम का पुत्र अभय शुक्रवार को शिकारगंज निवासी अपने साले सूरज के साथ बाइक से चंदौली मुकदमे के सिलसिले में गया हुआ था। वहां से लौटते समय सायं 7:30 बजे के आसपास मुड़हुआ दक्षिणी गांव के गढ़वा घाट के आश्रम के पास शिकारगंज की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही भूसा काटने वाली ट्रैक्टर ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अभय के सिर में गंभीर चोटें आई जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई और पीछे बैठा सूरज घायल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही शिकारगंज चौकी इंचार्ज यज्ञ नारायण यादव पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए जहां से शव को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि मृत युवक के शव का पंचनामा कर जिला संयुक्त चिकित्सालय के मर्चरी में रखवा दिया गया था। जिसे आज शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*