जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बेटी के लिए तीज लेकर जा रहे पिता की सड़क हादसे में मौत, एक अन्य घायल

 इस घटना में बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस की सहायता से चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सकों ने गुल्लू खरवार को मृत घोषित कर दिया।

 

चकिया अहरौरा मार्ग पर हुआ हादसा

सोनबरसा गांव के समीप गाय को बचाने के चक्कर में एक्सीडेंट

गुल्लू खरवार की दर्दनाक मौत

चंदौली जिले में चकिया अहरौरा मार्ग पर सोनबरसा गांव के समीप सोमवार की दोपहर में गाय को बचाने के चक्कर में एक बाइक सड़क पर हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दूसरा व्यक्ति जख्मी हो गया। पुलिस ने घायल को जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

जानकारी में बताया जा रहा है कि चकिया कोतवाली के पंडी गांव निवासी संतोष खरवार (40) अपने समधि कलानी गांव निवासी गुल्लू खरवार (45) यहां तीज के लिए सामान पहुंचाने बाइक से चकिया आए थे। बाजार से तीज का सामान खरीद कर दोनों समधि एक ही बाइक से वापस घर जा रहे थे। बाइक संतोष खरवार चला रहा था। अभी वे नेवाजगंज के सोनबरसा गांव के समीप पहुंचा था कि सामने गाय आ गई। गाय को बचाने के चक्कर में बाइक सड़क पर अनियंत्रित होकर पर गिर गई।

 इस घटना में बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस की सहायता से चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सकों ने गुल्लू खरवार को मृत घोषित कर दिया।

लोगों ने बताया कि गुल्लू ने दो वर्ष पहले अपनी पुत्री की शादी संतोष के लड़के रोहित से की थी। बेटी की तीज के लिए सामान खरीद कर संतोष के साथ पंडी गांव जा रहा था। मृतक गुल्लू के एक पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। उसकी मौत से उसका परिवार अनाथ हो गया है। गुल्लू की मौत की जानकारी मिलते ही परिवारीजनों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है।

 इस संबंध में कोतवाल मिथिलेश तिवारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। शव को मोर्चरी में रखा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*