शराब पीने के विवाद में हुई मारपीट, इलाज के दौरान ट्रॉमा सेंटर में एक की मौत

लतीफशाह गांव में शराब पीने के बाद विवाद
जमकर हुयी मारपीट में एक की मौत
दूसरे की हालत अभी भी गंभीर
एक आरोपी पुलिस की हिरासत में
चंदौली जिले के चकिया कोतवाली इलाके के लतीफशाह गांव में शराब पीने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी रामनरेश पासी (48) की बुधवार की सुबह वाराणसी के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरे घायल अरमान की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। फिलहाल चकिया कोतवाली पुलिस ने पूरी घटना के आरोपी विमलेश यादव को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि कोतवाली क्षेत्र के लतीफशाह निवासी राम नरेश पासी के यहां पुरानी चकिया निवासी अरमान, तूफैन , दुबेपुर गांव निवासी विमलेश यादव और एक अन्य युवक मंगलवार की देर शाम पहुंचे। यहां शराब पीने को लेकर कहासुनी हो गई। बात बढ़ी तो दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हुई मारपीट में नरेश पासी और दूसरे पक्ष के अरमान गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने दोनों को वाराणसी के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर को रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान बुधवार की सुबह रामनरेश की मौत हो गई।
इस घटना से पूरे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। ऐहतियात के तौर पर गांव में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी कर दी गई।
इस बारे में जानकारी देते हुए सीओ चकिया रघुराज ने बताया कि शराब पीने के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गई। मौके पर पहुंचे कोतवाल मुकेश कुमार पहुंच गए थे। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मामले में मुकदमा दर्ज कर मुख्य अभियुक्त विमलेश यादव को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं मामले में अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती ने बताया कि कल रात में ही मुकदमा दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*