जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मारी बाइक सवार को टक्कर, एक्सीडेंट के बाद ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर फरार हुआ ड्राइवर

उसरी मोड़ से बाजार की तरफ तेज गति में साउंड बजाते आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने उसे जोरदार धक्का मार दिया, जिससे वह लहूलुहान हालत में जमीन पर गिरकर छटपटाना लगा।
 

अनट्रेंड ड्राइवर चला रहे हैं ट्रैक्टर

हर दिन बन रहे हैं सड़क पर चलने वालों के लिए खतरा

एक्सीडेंट के बाद ट्रैक्टर को पुलिस ने कब्जे में लिया

चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत सैदूपुर कस्बा में बीती रात अनियंत्रित ट्रैक्टर के चपेट में आने से बाइक सवार रामकरन बनवासी 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने डायल 112 नंबर को सूचना देते हुए घायल को इलाज हेतु चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया।

बताते चलें कि इन दिनों अवैध मिट्टी खनन का कार्य आसपास के इलाके में तेजी से चल रहा है। ट्रैक्टर चालक दिन और रात मिट्टी की ढुलाई कार्य में लगे हुए हैं। रात की वक्त अप्रशिक्षित ट्रैक्टर चालकों की गति काफी तेज हो जाती है। और वह अनियंत्रित वाहन चलाने में लगे रहते हैं।

इसी बीच रात के वक्त ढोढनपुर गांव निवासी बाइक चालक रामकरन बनवासी अपने घर जा रहा था कि उसरी मोड़ से बाजार की तरफ तेज गति में साउंड बजाते आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने उसे जोरदार धक्का मार दिया, जिससे वह लहूलुहान हालत में जमीन पर गिरकर छटपटाना लगा। दुर्घटना के बाद चालक ट्रॉली लगे ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने डायल 112 नंबर फोन को सूचना देते हुए घायल को चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है।  वही पुलिस ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई जुटी हुई है।

सैदूपुर पुलिस चौकी का प्रभारी का काम देख रहे हरेंद्र यादव ने बताया कि अभी तक किसी ओर से तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*