जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया में चोरी की कोशिश नाकाम, अधिवक्ता के घर घुसे चोर, एक नाबालिग रंगेहाथ पकड़ा गया

जागरण होते ही चोर भागने लगे तब तक एक चोर  को गृह स्वामी ने पकड़ लिया। पूछने पर उसने अपना नाम रवि उर्फ किशन बताया। उसने बताया कि उसके साथ तीन लोग और थे जिसका उसे नाम पता मालूम नहीं है।
 

मकान का दीवार फादकर अधिवक्ता के घर में घुसे चोर

जागरण होने पर भागते वक्त पकड़ा गया एक नाबालिग चोर

किया गया पुलिस के हवाले

चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अन्तर्गत सैदूपुर कस्बा में जयप्रकाश सिंह एडवोकेट के घर शनिवार की रात दीवार फांद कर चोर घर में घुस गए। खटपट की आवाज सुनकर घर के लोग जाग गए। आहट पाकर चोर भागने लगे इसी बीच एक चोर पकड़ लिया गया। जिससे पूछताछ के बाद गृह स्वामी ने कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

बताते चलें कि अधिवक्ता जयप्रकाश सिंह का घर पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित है। शनिवार की रात गृह स्वामी परिवार के साथ घर में सोए हुए थे। इसी बीच हौसला बुलंद चोर मकान की दीवार को फांदकर घर में घुस गए। खटपट की आवाज सुनकर गृह स्वामी के परिवार के लोग जाग गये। जागरण होते ही चोर भागने लगे तब तक एक चोर  को गृह स्वामी ने पकड़ लिया। पूछने पर उसने अपना नाम रवि उर्फ किशन बताया। उसने बताया कि उसके साथ तीन लोग और थे जिसका उसे नाम पता मालूम नहीं है। गृह स्वामी ने पकड़े गए एक चोर रवि को कोतवाली पुलिस को सुपुर्द करते हुए घटना के बाबत लिखित तहरीर दिया है। 

प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि एक किशोर को पकड़कर थाने पर लाया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है। तथा पुलिस घटना के छानबीन में जुटी हुई है शीघ्र ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*