जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया पुलिस के हत्थे चढ़ा एक और हत्यारा, जानिए कैसे दिया था मौत की घटना को अंजाम

वांछित अभियुक्त बाबूलाल उर्फ बुल्लू पुत्र सिकरन निवासी ग्राम सोनहुल थाना चकिया को आज मुहम्मदाबाद नहर पुलिया  से गिरफ्तार किया गया।
 

सोनहुल गांव में हत्या का एक और अभियुक्त अरेस्ट

चकिया पुलिस ने पकड़ा चौथा आरोपी

14 मई को मारपीट की घटना में चली गयी थी पप्पू की जान

चंदौली जिले की चकिया पुलिस द्वारा गैर-इरादतन हत्या करने वाले 1 और अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। थाना चकिया द्वारा अभी तक कुल 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

बताते चलें कि डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देशानुसार चकिया पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुक़दमा अपराध संख्या  81/2024 धारा 147/148/149/304/323/504/506 भारतीय दंड विधान  में वांछित अभियुक्त बाबूलाल उर्फ बुल्लू पुत्र सिकरन निवासी ग्राम सोनहुल थाना चकिया को आज मुहम्मदाबाद नहर पुलिया  से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त बता रहा है कि दिनांक 14.05.2024 को हमारे घर क लड़के नीरज व संदीप ने अपना टोटो पप्पू पुत्र रामजनम निवासी ग्राम सोनहुल थाना चकिया जनपद चन्दौली के घर के सामने गली मे खडी किये थे तथा पप्पू अपने घर के पास मे ही ईंट , बालू व पटरा गिराया था, जिसे उठाकर अपने घर मे ले जा रहे थे तो पप्पू व उसके घर वालो टोटो खडी होने की वजह से  उन लोगो को सामान घर मे ले जाने मे समस्या हो रही थी तो पप्पू व उसके परिवार वाले नीरज व संदीप से  टोटो हटाने के लिए कहे तो ये नीरज व संदीप को नागवार लगी इसी की रंजिशन  पप्पू के परिजनो व मेरे परिवार वालों से मारपीट , गाली गलौज हुआ था। जिसमे हम लोगों के द्वारा लाठी डंडे से  मारने पीटने से पप्पू को ज्यादा चोट लग गयी थी, जिसका इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी ।

इसा दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार, उप निरीक्षक दिनेशचन्द्र पटेल, कांस्टेबल सत्यप्रकाश राय सम्मलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*