जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ऑनलाइन फेस रिकॉग्निशन के माध्यम से उपस्थिति का शिक्षकों ने किया विरोध

शहाबगंज क़स्बा स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शुक्रवार को परिषदीय विद्यालयों में ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध और अन्य लंबित मांगों को पूर्ण करने हेतु अध्यापकों द्वारा धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया
 

मुख्यमंत्री के नाम से सौंपा ज्ञापन

 खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सौंपा ज्ञापन

 शिक्षकों, अनुदेशकों व शिक्षामित्रों ने की शिरकत

 

चंदौली जिले के शहाबगंज क़स्बा स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शुक्रवार को परिषदीय विद्यालयों में ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध और अन्य लंबित मांगों को पूर्ण करने हेतु अध्यापकों द्वारा धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें शहाबगंज ब्लॉक के विभिन्न परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों, अनुदेशकों व शिक्षामित्रों ने भाग लिया। 

धरने को संबोधित करते हुए शिक्षक नेताओं ने कहा कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने शिक्षकों के समस्याओं का निस्तारण किए बगैर ऑनलाइन उपस्थिति का तुगलकी फरमान जारी किया है जिसमें अध्यापकों को बिना सरकारी सिम व डाटा दिए और उनके समस्याओं और निजता का ध्यान न रखते हुए ऑनलाइन फेस रिकॉग्निशन के माध्यम से उपस्थिति देने का आदेश दिया है जिसका सभी शिक्षक विरोध करते हैं।धरना के बाद शिक्षकों ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से दिया।

इस अवसर पर शिक्षक संयुक्त मोर्चा के तहत सभी शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों और शिक्षकों ने प्रतिभाग किया ।

Online face recognition protest

इस दौरान मुख्य रूप से केशरी नंदन जायसवाल,विजई प्रसाद  समद अली,राजेश यादव ,प्रवीण कुमार, विमला कुमारी ,उषा सिंह, चंचल कुमार अशफाकुर्ररहमान, विकास यादव, अभिनव कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह ,अभिषेक सिंह, मनीष तिवारी, इंद्रपाल सिंह, बृजमोहन सिंह, कन्हैयालाल गुप्ता , उपेंद्र जायसवाल, विकास तिवारी, शमशेर बहादुर सिंह, दीपक सिंह, अवधेश कुमार, राजेश पाण्डेय, रामस्वरूप यादव, प्रवीण तिवारी आदि अध्यापक मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*