जेसीबी से रौंद दी गयी 50 लाख की शराब, थाना परिसर में हो गयी जमींदोज

चकिया कोतवाली पुलिस ने पकड़ी थी शराब
33 मामलों की 5813.5 लीटर शराब नष्ट
कोर्ट के आदेश के बाद चलाया गया ऑपरेशन क्लीन
चंदौली जिले की चकिया कोतवाली पुलिस ने 33 मामलों में पकड़ी गई अवैध अंग्रेजी और देसी शराब को अदालत की अनुमति के बाद नष्ट करने की प्रक्रिया सुनिश्चित कराई है। इस दौरान कुल 5813 लीटर शराब नष्ट की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपए बताई जा रही है।

जानकारी में बताया जा रहा है कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद जिले में ऑपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है। इस दौरान चकिया कोतवाली पुलिस के द्वारा पकड़ी गई अवैध शराब को नष्ट करने की कार्यवाही की गई। इस दौरान पुलिस ने 33 मुकदमों में पकड़ी गयी 5813.5 लीटर अवैध अंग्रेजी/देशी शराब का विनिष्टीकरण कराया गया है।

चकिया के क्षेत्राधिकारी राजीव सिसोदिया के कुशल मार्गदर्शन में थाना चन्दौली द्वारा अवैध शराब को न्यायालय जूनियर डिविजन व जेएम चकिया महोदय के आदेश के अनुपालन मे माल विनष्टीकरण हेतु गठित टीम अध्यक्ष अभियोजन अधिकारी विपिन बिहारी यादव व सदस्य जिला आबकारी निरीक्षक रामकृष्ण, थानाध्यक्ष चकिया अतुल कुमार व फौजदारी लिपिक न्यायालय मजिस्ट्रेट चकिया ज्ञानशंकर तिवारी व फौजदारी सहायक लिपिक न्यायालय मजिस्ट्रेट चकिया संतोष यादव तथा हेड मोहर्रिर राकेश कुमार राय की उपस्थिति में आज दिनांक 16 अप्रैल 2025 को वीडियोग्राफी के माध्यम से कुल 33 अभियोगों के मालों को चेक कराकर उपलब्ध संसाधन द्वारा थाना प्रांगण में नष्ट कराया गया।
मानक के अनुसार लेबर लगाकर व जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर कुल 5813.5 लीटर अवैध अंग्रेजी/देशी शराब को गड्ढे में डालकर विनष्टीकरण की कार्यवाही नियमानुसार पूर्ण करायी गयी। साथ ऑपरेशन क्लीन को सफल बनाया गया। विनष्टीकरण कराये गये नाजायज शराब की अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रूपये बतायी जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*