जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गिट्टी लदी ट्रक पलटने से ड्राइवर व खलासी जख्मी, हालत गंभीर देख ट्रॉमा सेंटर किया गया रेफर

पिछले दिनों की तरह सोनभद्र से गिट्टी लादकर एक डंपर जे एच 02 एस 9928 बिहार की ओर जा रहा था। इसी बीच बरहुआ गांव के पास मोड़ पर चालक नियंत्रण खो दिया, जिससे ओवरलोड डंपर पलट गया।
 

ओवरलोड गिट्टी लदी डंपर पलटने से हादसा

बरहुआं गांव में चालक और खलासी हो गए घायल

गंभीर हालत रहने पर चालक को ट्रॉमा सेंटर किया गया रेफर

चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत बरहुआं गांव में मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया। गिट्टी लादकर बिहार जा रहा एक डंपर बरहुआं गांव के मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया।  जिससे दब कर चालक और खलासी घायल हो गए। चालक की हालत गंभीर रहने पर चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। वहीं खलासी का इलाज चल रहा है। संयोग अच्छा रहा कि घटना के वक्त आसपास कोई मौजूद नहीं रहा जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।

 dumper Accident

बताते चलें कि पिछले दिनों की तरह सोनभद्र से गिट्टी लादकर एक डंपर जे एच 02 एस 9928 बिहार की ओर जा रहा था। इसी बीच बरहुआ गांव के पास मोड़ पर चालक नियंत्रण खो दिया, जिससे ओवरलोड डंपर पलट गया। डंपर पलटने से उसमें फंसकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं खलासी को मामूली चोटे आयी। 

 dumper Accident

सूचना मिलते ही डायल 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंच गई तब तक सैदूपुर पुलिस चौकी के जवान भी मौके पर पहुंच गए और घायलों को इलाज हेतु चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजा। जहां चालक की हालत गंभीर रहने पर उसे वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया, जबकि खलासी का इलाज चल रहा है। 

प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह ने बताया कि डंपर को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। तथा मामले से खनन विभाग को अवगत करा दिया गया है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*