जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ओवरलोड ट्रक धंसा, NH-19 पर घंटों जाम में फंसे राहगीर

स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने बताया कि यह मार्ग पहले से ही क्षतिग्रस्त है और नियमित ओवरलोडिंग से इसकी हालत और भी बदतर होती जा रही है।
 

नियामताबाद स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा

ओवरलोड ट्रक सड़क में धंसा

दोनों ओर लगा लंबा जाम लगने से राहगीर और वाहन चालक परेशान

वैकल्पिक मार्ग नहीं होने से  ट्रैफिक पुलिस भी देर से मौके पर पहुंची

चंदौली जिले के चकिया-मुगलसराय मार्ग पर स्थित NH-19 पर मंगलवार सुबह नियामताबाद पेट्रोल पंप के समीप एक ओवरलोड ट्रक अचानक सड़क में धंस गया। जिससे मार्ग के दोनों ओर भारी जाम लग गया। इस मार्ग पर रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं। ऐसे में घंटों तक लगे जाम से राहगीरों और यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा।

बताते चलें कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक में निर्धारित सीमा से अधिक भार लदा हुआ था, जिससे सड़क धंस गई और ट्रक बीच सड़क में फंस गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी, लेकिन काफी देर तक कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने बताया कि यह मार्ग पहले से ही क्षतिग्रस्त है और नियमित ओवरलोडिंग से इसकी हालत और भी बदतर होती जा रही है।

घटना के बाद क्षेत्रीय जनता ने प्रशासन से मांग की है कि ओवरलोड वाहनों पर सख्ती बरती जाए और सड़क की मरम्मत तत्काल कराई जाए। कई स्कूली बसें, एंबुलेंस और जरूरी वाहन जाम में फंसे रहे। करीब तीन घंटे बाद जेसीबी की मदद से ट्रक को हटाया गया, तब जाकर यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो सका।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*