जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सोनहुल गांव के दलित बस्ती में तनाव से गांव में पीएसी तैनात, पप्पू की मौत के बाद पुलिस अलर्ट

मारपीट व पथराव में एक पक्ष के पप्पू भारती उनकी पत्नी उषा (40 वर्ष) व दूसरे पक्ष के बच्चे लाल (50 साल) सहित एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। सभी घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
 

दलित बस्ती में बीते मंगलवार की देर रात हुयी थी मारपीट

दोनों पक्ष से लोग हुए थे घायल

पप्पू भारती की मौत के बाद बढ़ा तनाव

गांव में पीएसी तैनात

चंदौली जिले की चकिया कोतवाली क्षेत्र के सोनहुल गांव के दलित बस्ती में बीते मंगलवार की देर रात लगभग 9 बजे के आस पास गली में टेम्पो खड़ा करने से मना करने पर उपजे विवाद में कहा सुनी के बाद मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान चले लाठी डंडे और हुए पथराव में दोनों पक्षों के चार घायल हो गए। घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। हालांकि घायल पप्पू भारती (45 वर्ष) की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां पप्पू की इलाजके दौरान मौत हो गई। पप्पू की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई।

बताया जा रहा है कि सोनहुल गांव के दलित बस्ती में पप्पू भारती अपना मकान का निर्माण करा रहे थे। सार्वजनिक गली में मनमानी तरीके से बच्चे लाल अपनी टेंपू खड़ा कर रहा था। जिसके वजह से मकान निर्माण में सामान लाने ले जाने में दिक्कत हो रही थी । पप्पू भारती ने जब इसकी शिकायत बच्चे लाल से की तो दोनों के बीच कहा सुनी के बाद मारपीट होने लगी।

लोगों ने बताया कि देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने लगे और पथराव होने लगा। मारपीट व पथराव में एक पक्ष के पप्पू भारती उनकी पत्नी उषा (40 वर्ष) व दूसरे पक्ष के बच्चे लाल (50 साल) सहित एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। सभी घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां पप्पू भारती की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर को रेफर कर दिया। बुधवार की तड़के इलाज के दौरान पप्पू भारती की मौत हो गयी। पप्पू की मौत की खबर मिलते ही पप्पू के घर वालों में कोहराम मच गया। घटना के बाद बस्ती में तनाव का माहौल बन गया।

मामले में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि मारपीट के मामले में पप्पू के रिश्तेदार रुक्मिणी देवी के तहरीर पर दूसरे पक्ष के बच्चे लाल बाबूलाल नीरज संदीप रोहित के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 304, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दूसरे पक्ष की ओर से तहरीर मिली है जांच कर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।

बताया जा रहा है कि घटना की सूचना व गांव में तनाव की जानकारी मिलते सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष की अगुवाई में एक प्लाटून पीएससी के साथ शहाबगंज थाना इंचार्ज रिजवान मिर्जा बेग सहित चकिया कोतवाली की पुलिस मौके पर मौजूद रही।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*