पंचायत सहायकों का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा, सभी को एडीओ पंचायत ने दी बधाई

शहाबगंज में पंचायत सहायकों की बैठक
एक साल पूरा होने पर दी गयी बधाई
गांव के विकास में बतायी गयी भूमिका
चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लाक के सभागार में गुरुवार को पंचायत सहायकों की बैठक विकास खण्ड अधिकारी दिनेश सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। वहीं सभी पंचायत सहायकों का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर बधाई दिया गया।
इस दौरान विकास खण्ड अधिकारी दिनेश सिंह ने कहा कि शासन द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर दर्जनों योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका निष्पादन ग्राम पंचायत स्तर पर ही होना है। यदि पंचायत सहायक समय से पंचायत भवन पर उपस्थित होकर सभी योजनाओं के बाबत जानकारी देने के साथ उनका क्रियान्वयन करें, तो किसी भी व्यक्ति को योजना का लाभ लेने से कोई नहीं रोक सकता।
मौके पर मौजूद एडीओ पंचायत अरविन्द्र सिंह ने बताया कि पंचायत सहायक गांव के विकास की नीव है। उन्हें गांव सचिवालय पर उपस्थित होकर परिवार रजिस्टर, जन्म मृत्यु रजिस्टर, व्यक्तिगत शौचालय सर्वे, पेंशन, सर्वे सहित सभी अभिलेख पूर्ण रखने की जिम्मेदारी है। यह कार्य गांव के लिए काफी आवश्यक है, जिसका लाभ सीधे गांव वालों को मिलता है।
इस दौरान एडीओ समाज कल्याण राज कुमार चौधरी, नारद विश्वकर्मा, ध्रुव कुमार श्रीवास्तव, वर्षा सागर, रेनू गुप्ता, शैलेश पाठक, कुमारी नेहा, कनिज फातमा, सहित पंचायत सहायक उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*