इमलिया गांव में तेंदुआ के देखे जाने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल, अभी तक नहीं पकड़ा गया है जंगली जानवर
गांव में तेंदुआ देख मचा हड़कंप
16 अगस्त को किसानों ने देखा था जंगली जानवर
शाम ढलते ही घरों में कैद हो रहे ग्रामीण
सुबह होते ही ग्रामीण टोली बनाकर कर रहे पहरा
वन विभाग ने सिवान में लगाया पिंजरा
चंदौली जिला के इलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत इमलिया गांव में तेंदुआ देखे जाने के बाद से लगातार ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। बीते शनिवार से ही लोग शाम होते ही लोग अपने घरों में कैद हो जा रहे हैं। वहीं भोर होते ही ग्रामीणों की टोली गांव में पहरा दे रही है। वन विभाग भी तेंदुआ को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास में जुटा हुआ है।
इमलिया गांव के सिवान में झाड़ी के बीच बीते 16 अगस्त को गांव के किसानों ने जंगली जानवर तेंदुआ को दिन टहलते हुए देखा, तो उनके होश उड़ गए। गांव में तेंदुआ आने की आहट ने ग्रामीणों की नींद उड़ा रखी है। तभी से लोग खेती, किसानी करने में हिचकिचाने जाने लगे हैं। जिससे फसल के प्रभावित होने का खतरा दिखाई देने लगा है।
ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग अगले दिन से ही सक्रिय हो गई है। और गांव के सिवान का निरीक्षण किया तो किसी जंगली जानवर की पद चिन्ह के निशान पाए जाने की पुष्टि की है। काफी खोजबीन के बाद भी तेंदुआ जैसे जानवर का पता न चलने पर टीम ने सिवान की झाड़ियां से कुछ दूरी पर पिंजरा लगा दिया तथा गांव के आसपास ग्रस्त भी तेज कर दी है। शुक्रवार को भी वन विभाग की टीम पूरी तरह से सक्रिय रही, लेकिन अभी तक उसे सफलता नहीं मिल पाई है।
पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुग्रह नारायण सिंह, किसान नेता जयनाथ सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, भोरिक यादव राजेश्वर, जसवंत, सौदागर, बब्लू ,मुस्ताक अहमद आदि ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सिवान में निर्भीक होकर तेंदुआ के घूमने के बाद से लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहें हैं। वहीं बच्चों और मवेशियों को सुरक्षा के लेकर गहरा भय बना हुआ है। यहां तक की लोग खेती किसानी करने के लिए भी सिवान में जाने से डर रहे हैं। जिसके लिए प्रभावी कदम उठाकर खूंखार जंगली जानवर को पकड़ना आवश्यक है।
इस दौरान वन विभाग की टीम में सुरेंद्र कुमार राव, राधे कृष्णा मिश्र, राजेश यादव मौजूद रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






