जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया के सोनहुल गांव में गली के विवाद में चले लाठी डंडे, पथराव में घायल पप्पू भारती की मौत

चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत सोनहुल गांव के दलित बस्ती में मंगलवार की देर रात गली में आने जाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्षों के आधार दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
 

गली में आने-जाने को लेकर विवाद

दो पक्षों में चले चले लाठी डंडे हुआ पथराव

घायल पप्पू भारती की ट्रॉमा सेंटर में मौत

मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम

चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत सोनहुल गांव के दलित बस्ती में मंगलवार की देर रात गली में आने जाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्षों के आधार दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में कराया गया। वहीं पप्पू भारती 48 वर्ष की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान पप्पू की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

बताते चलें कि सनोल गांव के दलित बस्ती में टेंपू खड़ा करने को लेकर मंगलवार की रात विवाद उत्पन्न हुआ इसी बीच एक पक्ष की ओर से पथराव शुरू हो गया तब तक दूसरे पक्ष से लाठी डंडे निकल आए और जमकर मारपीट हो गई। मारपीट व पथराव में एक पक्ष के पप्पू भारती व दूसरे पक्ष के बच्चे लाल सहित आधा दर्जन लोग  घायल हो गये। सभी घायलों को चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।जहां पप्पू भारती की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी के ट्रामा सेंटर को रेफर कर दिया। बुधवार की तड़के इलाज के दौरान पप्पू भारती की हुई मौत हो गयी।

इधर मौत की खबर मिलते ही पप्पू के घर वालों में कोहराम मच गया। घटना के बाद बस्ती में तनाव का माहौल बना हुआ है।

 

​​​​​इस सम्बंध में ​थाना अध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि मारपीट के मामले में दोनों पक्ष की ओर से तहरीर मिली हुई है पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*