पुलिस की गाड़ी से कूदकर भाग रहा शराबी हुआ घायल, गंभीर हालत में ट्ऱॉमा सेंटर रेफर
बिहार के रहने वाला पप्पू कुमार नशे में कर रहा उत्पात
पुलिस ने पकड़ा तो चलती गाड़ी से कूदा शराबी
घायल हालत में ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है इलाज
चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र विशुनपुरा पुल चौमुहानी के पास हुड़दंग मचा रहे दो शराबियों को थाने ले जाते समय पुलिस वाहन से कूदकर भागने की कोशिश में एक युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाकर इलाज कराया गया। जहां चोट गम्भीर देख चिकित्सक ने इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि पप्पू कुमार (उम्र 26 वर्ष) निवासी उरगाई थाना भगवानपुर बिहार का निवासी है। वह अपने मामा पप्पू कन्नौजिया के घर परासी खुर्द आया था। सोमवार की शाम को विशुनपुरा पुल पर जाकर शराब पीकर हुड़दंग मचाने लगा तो गस्त पर निकले पुलिस कर्मियों ने पकड़कर कार्रवाई करने की पहल की।
थाना प्रभारी निरीक्षक मिर्जा रिजवान बेग, उपनिरीक्षक आनंद प्रजापति, वाहन चालक शब्बीर, कांस्टेबल ज्ञान पाल, यादव चन्द्र कांत के साथ पहुंचे तो दोनों युवकों को नशे की हालत में हुड़दंग मचाने पर कार्रवाई करने की सोची। पुलिस ने नशे ही हालत में देख कर दोनों युवकों को पकड़कर थाने ले जाने की कोशिश करने लगी। वहीं बीच रास्ते में ही एक शराबी भागने की कोशिश करने लगा और पप्पू कुमार पुलिस वाहन से कूद गया, जिससे युवक को गंभीर चोटें आयीं हैं।
घायल हालत में शराबी को पुलिस ने आनन फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने चोट की गंभीरता को देख इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। वहीं दूसरे पप्पू कन्नौजिया का भी पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया।
अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती ने बताया कि दोनों युवक नशे की हालत में हुड़दंग मचा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस जब उनको थाने ला रही थी। तभी एक युवक पुलिस वाहन से कूदकर भागने के दौरान घायल हो गया। जिसका इलाज कराया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*