नहर में मोटरसाइकिल पलटी, दबने से चालक पप्पू सिंह की हुई मौत

मसोई गांव निवासी रमाशंकर सिंह उर्फ पप्पू की मौत
काली माता मन्दिर के पास नहर में गिरी बाइक
बाट-माप विभाग में नम्बर लगाने का करते थे कार्य
चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के मसोई गांव निवासी रमाशंकर सिंह उर्फ पप्पू सिंह भुसीकृत पुरवा नहर पुल से घर जाते समय गुरुवार की रात नहर में मोटरसाइकिल पलटनें से दब गए। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गये। जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।

गांव निवासी रमाशंकर सिंह बाट माप विभाग में नम्बर लगाने का कार्य करते थे। गुरुवार की शाम को भुसीकृत पुरवा गांव के नहर पर स्थित पान की दुकान पान खाने गये थे। घर वापस आते समय काली माता मन्दिर के पास बाईक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गयी। जिसमें रमाशंकर सिंह उर्फ पप्पू सिंह 53 वर्ष नहर के कीचड़ मे फंस गये। वही उनके सिर के पास बाईक भी गिर गयी। गांव से शिवकथा सुनकर वापस आ रहे लोगों ने नहर में इन्डीकेटर की बत्ती जलता देख कर पास जाकर देखा तो एक व्यक्ति दबा था।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेन्स से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया ।परिजनों द्वारा मृतक का अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*