समाधान दिवस पर इलिया थाना पर पहुंचे DM और SP, ग्रामीणों को नहीं मिली थी जिले के आला अधिकारियों के आने की सूचना

वृक्ष बंधु डॉक्टर परशुराम सिंह ने डीएम के सामने रखी समस्या
वनांचल क्षेत्र में किसी भी तरह का मोबाइल नेटवर्क न होने की समस्या
दोनों अफसरों ने दिया है समस्या समाधान का भरोसा
चंदौली के इलिया थाना में जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें भूमि से संबंधित दो प्रार्थना पत्र पड़े। डीएम ने दोनों मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व टीम को निर्देशित किया। वही वृक्ष बंधु डॉक्टर परशुराम सिंह ने शहाबगंज विकासखंड के वनांचल क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गांवों में किसी भी कंपनी के नेटवर्क की सुविधा न होने की मांग उठाई। जिस दम में संबंधित अधिकारी को पत्र लिखकर समस्या की निराकरण का भरोसा दिलाया।

बताते चलें कि डीएम चंद्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हें एक साथ पहली बार समाधान दिवस मैं शामिल हुए। लेकिन जिले के दोनों बड़े अधिकारियों के समाधान दिवस में आने की सूचना फरियादियों को नहीं दी गई थी। जिसके कारण पिछले बार की तरह इस बार भी फरियादियों ने कोई रुचि नहीं दिखाई।

सिर्फ मालदह गांव निवासिनी रामवती देवी पत्नी बंशीधर चौबे ने भूमिधरी जमीन विवाद के मामले में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा तो वही कलानी गांव के भानु प्रताप सिंह ने भी जमीन के विवाद को लेकर प्रार्थना पत्र देते हुए अपनी फरियाद सुनायी। दोनों फरियादियों के प्रार्थना पत्रों का अवलोकन करने के बाद जिलाधिकारी ने मामले के निस्तारण हेतु राजस्व टीम को मौके पर जाकर निस्तारण कराए जाने का निर्देश दिया।
समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग से वृक्ष बंधु डॉक्टर परशुराम सिंह ने मिलकर वनांचल क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। बताया कि शहाबगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले वनभीषमपुर, ताला, तेंदुई, बीचबनवा, ढ़ोढ़नपुर, कोल्हुआ, छित्तमपुर सहित दर्जनों गांवों में बीएसएनल सहित किसी भी कंपनी का मोबाइल टावर नहीं है। जिसके कारण ग्रामीण संचार की सुविधा से पूरी तरह वंचित हैं। जिसके कारण किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन तक सूचना पहुंचना ग्रामीणों के लिए नामुमकिन कार्य होता है।
उन्होंनेकहा कि सबसे बड़ी समस्या तो रात के वक्त उत्पन्न होती है जब कोई गंभीर घटना आसपास के इलाके में घटित होती है तो ग्रामीण ऐसी सूचना के प्रशासन तक पहुंचने में पूरी तरह से लाचार दिखते है। जिसके कारण मैं किसी तरह की सहायता प्रदान नहीं हो पाती। डॉक्टर परशुराम सिंह की बातों को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद डीएम ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखने का आश्वासन दिए जाने के साथ ही समस्या का निराकरण किये जाने का भी भरोसा दिलाया।
इस दौरान उप जिलाधिकारी विकास मित्तल, थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह, राजस्व विभाग के कानूनगो, लेखपाल सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*