जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्रधानमंत्री संग्रहालय में मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, वृक्ष बंधु डॉक्टर परशुराम सिंह का सम्मान

शहाबगंज विकासखंड के कटवां माफी गांव निवासी डॉ परशुराम सिंह को पिछले दिनों अमेरिका के शिकागो ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिए जाने का निर्णय लिया गया था।
 

नई दिल्ली में वृक्ष बंधु डॉक्टर परशुराम सिंह को मिला पुरस्कार

ग्रीन गार्जियन एंड अर्थ वारियर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

शहाबगंज के कटवां माफी गांव के निवासी हैं परशुराम सिंह

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत कटवां माफी गांव निवासी राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वृक्ष बंधु डॉ परशुराम सिंह को शनिवार की देर शाम प्रधानमंत्री संग्रहालय नई दिल्ली में ग्रीन गार्जियन एंड अर्थ वारियर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है। अमेरिका के शिकागो ओपन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर आरके गुप्ता एवं भारत के सुप्रीम कोर्ट के जज केसी गुप्ता के हाथों उन्हें यह सम्मान प्रदान किया।

 Achievement Award

शहाबगंज विकासखंड के कटवां माफी गांव निवासी डॉ परशुराम सिंह को पिछले दिनों अमेरिका के शिकागो ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिए जाने का निर्णय लिया गया था। 21 जनवरी को उनके मेल पर जब यह संदेश आया तो उन्हें काफी प्रसन्नता हुई थी। डॉ सिंह को यह सम्मान ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते दुष्प्रभाव से बचाव की दिशा, पर्यावरण के क्षेत्र  में लगातार कार्य करते रहने तथा धरती को हरा भरा बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए जाने पर दिया गया है। सम्मान मिलने के बाद श्री सिंह को उनके मोबाइल फोन पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। वहीं घर आने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।

 Achievement Award

पुरस्कार पाकर डॉ सिंह काफी उत्साहित है। इसके पूर्व वह राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मिलने राष्ट्रपति भवन गए जहां उन्होंने राष्ट्रपति के साथ सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी भी लिया।

 Achievement Award

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री संग्रहालय में यह पुरस्कार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों मिलना था लेकिन सदन की कार्रवाई चलने के कारण विशिष्ट सम्मान सुप्रीम कोर्ट के जज तथा वाइस चांसलर के हाथों मिला है। कहा कि मैं अपनी धरती अपनी माटी से बेहद प्रेम करता हूं। और जीवन भर मेरा यह प्रेम और धरती मां के प्रति मेरा अटूट लगाव बना रहेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*